बीजेपी ने शुभेंदु के भाई सौमेंदु को कांथी सीट से दिया टिकट, जानें क्या है खास कनेक्शन
Lok Sabha Election: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में 20 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. इनमें सौमेंदु अधिकारी,सुकांत मजूमदार, निसिथ प्रमाणिक और शांतनु ठाकुर के नाम शामिल हैं.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पहली लिस्ट में पार्टी ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु को कांति सीट से टिकट मिला है. इस सीट पर उनके पिता मौजूदा सिसिर अधिकारी टीएमसी के सांसद हैं.
तमलुक लोकसभा क्षेत्र से दो बार के टीएमसी सांसद सोमेंदु अधिकारी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने भाई शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से खुद को टीएमसी से दूर कर लिया था. उनके पिता शिशिर अधिकारी कांथी लोकसभा सीट से तीन बार टीएमसी सांसद रहे हैं. हालांकि, शिशिर ने भी शुभेंदु के पाला बदलने के बाद टीएमसी से दूरी बना ली.
कांथी सीट पर अधिकारी परिवार का वर्चस्व
सौमेंदु अधिकारी फिलहाल कांथी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष हैं. गौरतलब है कि कांथी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शिशिर अधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. उन्होंने बढ़ती उम्र के कारण इस बार चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. कांथी लोकसभा सीट अधिकारी परिवार का गढ़ है और इस सीट पर हमेशा अधिकारी परिवार का ही वर्चस्व रहा है.
दिब्येंदु अधिकारी टीएमसी के सांसद
शुभेंदु अधिकारी के एक और छोटे भाई दिब्येंदु अधिकारी तमलुक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा तृणमूल सांसद हैं. अटकलें हैं कि दिब्येंदु अधिकारी इस बार तमलुक से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा शनिवार को नहीं की.
पश्चिम बंगाल में इन नेताओं की भी टिकट
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए सौमेंदु अधिकारी के अलावा पश्चिम बंगाल के कई मौजूदा सांसदों, राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और केंद्रीय मंत्रियों निसिथ प्रमाणिक और शांतनु ठाकुर को टिकट दिया है. बीजेपी ने कूचबिहार लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से मनोज तिग्गा, बलूरघाट से सुकांत मजूमदार, बोंगांव (सुरक्षित) से शांतनु ठाकुर, कांथी से सोमेंदू अधिकारी को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें- किन सीटों पर बीजेपी ने फाइट बना दी टाइट! एक तो शशि थरूर की ही सीट, जानें कहां किससे-किसकी होगी टक्कर