Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 204 को लेकर अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं. इन सर्वे के नतीजों को देखें तो साफ पता चलता है कि इस बार भी NDA की सरकार बनने का अभी अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि इसमें एक दिलचस्प बात है. वो दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी को इस बार पिछली बार के मुकाबले सीटों के नुकसान का अनुमान है. इंडिया टीवी आइएनक्स की सर्वे में बीजेपी को इस बार बीजेपी को 290 सीटों पर जीत मिल सकती हैं. वहीं पिछली बार उसे 303 सीटें मिली थीं. ऐसे में 13 सीटों के नुकसान का अनुमान अभी लगाया गया है.


वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को पिछली लोकसभा चुनाव में 52 सीटें मिली थीं. 


इस राज्य में बीजेपी का सूपड़ा साफ के संकेत


वहीं एक राज्य ऐसा भी है जहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही. ये राज्य पंजाब है. यहां NDA को अनुमानों में जीरो सीट मिल रही हैं जबकि कांग्रेस+ को 13 सीटें मिलने का अनुमान है.


इन राज्यों में एनडीए को नहीं मिलेंगी ज्यादा सीटें
सर्वे के मुताबिक, कई राज्य ऐसे हैं जहां एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलेगी या फिर बहुत कम सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उसे काफी कम सीटें मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु की 39 में से 9 और पश्चिम बंगाल की 42 में से सिर्फ 12  सीटों पर ही जीत के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, केरल, पंजाब और मणिपुर की एक भी सीट एनडीए को नहीं मिलेगी.


इंडिया टीवी सीएनएक्स का यह सर्वे पूरे देशभर के कुल 44,548  प्रभावशाली मतदाताओं से पूछे गए सवालों पर उनसे मिली राय पर आधारित है. सर्वे में शामिल कुल मतदाताओं में 23,871 पुरुष और 20,677 महिलाओं ने राय दी हैं. 


यहां ये बता दें कि सर्वे केवल नतीजों की तस्वीर को लेकर एक अनुमान भर होता है. कई बार सर्वे से अलग भी चुनाव के नतीजे आए हैं.