लोकसभा चुनावों में यूपी में क्या होगा? मायावती-अखिलेश को कितनी सीटें, नए सर्वे में हो गया चौंकाने वाला खुलासा
Lok Sabha Election: टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी बंपर जीत हासिल कर सकती है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी की 72 से 78 सीट मिलती दिख रही हैं.
Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन कमीशन अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सूबे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्टी का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.
बीजेपी सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य में एनडीए में शामिल दलों के साथ मैदान में उतरेगी. यूपी में बीजेपी के साथ अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल, और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चुनाव लड़ रही हैं. माना जा रहा है यूपी में बीजेपी पिछली दो बार की तरह ही प्रचंड जीत हासिल कर सकती है.
सर्वे में बीजेपी की बंपर जीत
इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए को बंपर जीत मिलती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक के यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए 72 से 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 2 से 6 सीट जा सकती हैं, जबकि मायावती की बीएसपी को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में भी बीजेपी आगे
इससे पहले इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे के किया थे. सर्वे ने उस वक्त यूपी में भाजपा को 80 में 72 सीट जीतने का अनुमान लगाया था. वहीं, सर्वे में विपक्षी गठबंधन को 8 सीट और बीएसपी को शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि उस समय राष्ट्रीय लोकदल भी इंडिया गठबंधन में शामिल थी, जो अब एनडीए का हिस्सा है.
लोकसभा 2019 में बीजेपी की जीत
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी- बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उसके बावजूद बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 64 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं सपा के खाते में 5 और बीसपी 10 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.