(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP ने पीएम मोदी को बनाया 'टर्मिनेटर', लिखा- 'विपक्ष सोचता है कि प्रधानमंत्री हराना आसान है लेकिन...'
PM Modi As Terminator: बीजेपी के अधिकारिक एक्स पोस्ट में पीएम मोदी को टर्मिनेटर के रूप में दिखाया गया है. इसके साथ लिखा था कि टर्मिनेटर हमेशा जीतता है, विपक्ष को भी सलाह!
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना टर्मिनेटर से करते हुए यह दावा किया है कि विपक्ष को यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोक सभा चुनाव में हराया जा सकता है लेकिन विपक्ष सपने देख रहा है तो सपने देखते रहें, टर्मिनेटर हमेशा जीतता है और 2024 में भी मोदी ही वापस आने वाले हैं.
बीजेपी ने बुधवार (30 अगस्त) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'द टर्मिनेटर' बताने वाला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है कि, " विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है. सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है.
'2024 ! मैं वापस आऊंगा'
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है. और उनकी तरफ से यह दावा किया गया है कि, " 2024 ! मैं वापस आऊंगा. "
Opposition thinks PM Modi can be defeated. Dream on! The Terminator always wins. pic.twitter.com/IY3fYWMzbL
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023
दरअसल, 2024 की चुनावी लड़ाई अब जनता के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही एक दूसरे पर पोस्टर, कार्टून और वीडियो के जरिए राजनीतिक निशाना साधने में लगे हुए हैं.
'जनता का हक विचौलिए खाते थें'
चुनावी गहमागहमी को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक्स ( पूर्व ट्वीटर) वार प्रायह देखने को मिलता है. वहीं, एक दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व के शासन काल को मजबूर सरकार का नाम दिया. पोस्ट में लिखा था कि 'कांग्रेस सरकार के दौरान जनता का हक विचौलिए खाया करते थे'. वही पोस्ट में मोदी सरकार के बारे में कहा गया कि वो बिना बिचौलिए सीधे जनता का हक उनतक पहुंचता है.
मजबूत vs मजबूर
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023
❌कांग्रेस सरकार के दौरान जनता का हक बिचौलिए खा जाते थे।
✅ मोदी सरकार में जनता का हक बिना बिचौलिए सीधे उन तक पहुंचता है। pic.twitter.com/LwQKyG8w3d
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक, विपक्षी गठबंधन को कितनी सीटें, देखें सर्वे के नतीजे