जानिए कौन हैं अभिजीत गंगोपाध्याय, जिन्होंने हाई कोर्ट जज के पद से दिया था इस्तीफा, BJP के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election: कलकत्ता हाई कोर्ट जज के पद से इस्तीफा देने के कुछ ही दिन बाद अभिजीत गंगोपाध्याय को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा का टिकट दिया.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (24 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 111 उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें कलकत्ता हाई कोर्ट के पद से इस्तीफा देने वाले अभिजीत गंगोपाध्याय का नाम भी शामिल है. उन्होंने पद से इस्तीफा देने के कुछ ही दिन बाद बीजेपी से लोकसभा टिकट हासिल कर लिया.
गंगोपाध्याय ने इस महीने की शुरुआत में ही न्यायाधीश का पद छोड़ा था और भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे. वह तमलुक सीट से ताल ठोकेंगे. यह सीट सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रही है. 2009 के चुनाव के बाद से पार्टी ने इस पर कब्जा कर रखा है.
कौन हैं अभिजीत गंगोपाध्याय?
1962 में कोलकाता में जन्में जस्टिस गंगोपाध्याय ने कोलकाता के हाजरा लॉ कॉलेज में कानूनी शिक्षा हासिल की. इससे पहले उन्होंने मित्रा इंस्टीट्यूशन में भी पढ़ाई की. वह शुरुआत में उत्तर दिनाजपुर जिले में पश्चिम बंगाल सिविल सेवा ग्रेड ए अधिकारी के रूप में सेवा करते हुए.
उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में वकील के रूप में निजी प्रैक्टिस की. उन्हें 2018 में अतिरिक्त न्यायाधीश चुना गया. इसके दो साल बाद ही वह स्थायी न्यायाधीश बन गए.
जॉब्स फॉर कैश स्कैम पर टीवी पर की टिप्पणी
पिछले साल अप्रैल में जस्टिस गंगोपाध्याय ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में 'जॉब्स फॉर कैश स्कैम' से जुड़े एक मामले पर चर्चा करके विवाद पैदा कर दिया था. उनकी टिप्पणी, विशेष रूप से टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की कथित संलिप्तता पर थी. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आलोचना उनकी की और कहा कि मौजूदा जजों को मीडिया को इंटरव्यू देने से बचना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 19 उम्मीदवार किए घोषित
बीजेपी ने रविवार(24 मार्च) को पश्चिम बंगाल से 19 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. पार्टी ने मेदिनीपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान सांसद दिलीप घोष को बर्धमान-दुर्गापुर से टिकट दिया है, जबकि मौजूदा सांसद एसएस अहलूवालिया का टिकट काट दिया है.
यह भी पढ़ें- BJP Candidates List: बशीरहाट में बीजेपी ने चला बड़ा दांव, संदेशखाली पीड़िता को बनाया लोकसभा उम्मीदवार