नुपुर शर्मा से कुमार विश्वास तक, इन सीटों पर फंसा पेच, बीजेपी जल्द फाइनल करेगी नाम
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की राय बरेली सीट से बीजेपी नुपूर शर्मा को रायबरेली सीट से मैदान में उतार सकती है. वहीं, मेरठ से कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
![नुपुर शर्मा से कुमार विश्वास तक, इन सीटों पर फंसा पेच, बीजेपी जल्द फाइनल करेगी नाम Lok Sabha Election 2024 BJP Candidates list for Uttar pradesh nupur sharma maneka gandhi kumar vishwas नुपुर शर्मा से कुमार विश्वास तक, इन सीटों पर फंसा पेच, बीजेपी जल्द फाइनल करेगी नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/5b08e5fbc3fe58ff67b267cca779c6871711097001949865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में 51 प्रत्याशी उतार चुकी है. बाकी उम्मीदवारों के लिए पार्टी दिल्ली में शनिवार ( 23 मार्च) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी. इस दौरान 25 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक लिस्ट में नुपूर शर्मा, राम बहादुर, मेनका गांधी और नीतू सिंह को टिकट दिया जा सकता है. इनके अलावा चर्चित कवि कुमार विश्वास और अभिनेता अरुण गोविल के नाम पर मुहर लगने की चर्चा है.सूत्रों के मुताबिक दोनों में किसी एक को मेरठ से मैदान में उतारा जा सकता है.
नुपूर शर्मा को रायबरेली सीट मिल सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक चौथी लिस्ट में नुपूर शर्मा को रायबरेली सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. बीजेपी ने नुपूर पैगंबर विवाद के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन्हें अक्सर जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही थीं. इसके चलते वह सार्वजनिक कार्यकर्मों भी शामिल नहीं हो रही थीं.
प्रेम कुमार शुक्ला के नाम पर भी चर्चा
चर्चा है कि सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद मेनका गांधी की सीट बदल सकती है. उनकी जगह इस सीट से प्रेम कुमार शुक्ला को कैंडिडेट बनाया जा सकता है. शुक्ला यूपी के ही रहने वाले हैं और 9 साल पहले शिवसेना छोड़ बीजेपी मे शामिल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि गंगवार को पार्टी पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट दे सकती. वह फिलहाल इसी पीलीभीत के विधायक हैं.
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में पहली लिस्ट में जिन 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. उनमें से अधिकांश को रिपीट किया गया था. पार्टी ने यूपी में महज 4 नए चेहरों को मैदान में उतारा. इनमें श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, आंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट ने चौंकाया, 17 में से 11 कर्नाटक के मंत्रियों के रिश्तेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)