Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (13 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में 12 VVIP उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है. इसके अलावा पार्टी ने 15 महिलाओं को भी मैदान में उतारा है.


बीजेपी ने महाराष्ट्र की बीड सीट से पंकजा मुंडे, त्रिपुरा पूर्व (एसटी)- महारानी कृति सिंह देबबर्मा, महबुबाबाद (एसटी)- प्रोफेसर अजमीरा सीताराम नाइक,नल्गोंडा- सईदा रेड्डी, महबूबनगर- डीके अरुणा, डिंडोरी से डॉ. भारती प्रवीण पवार,जलगांव- स्मिता वाघ, धार से सावित्री ठाकुर, और बालाघाट- डॉ. भारती पारथी के नाम शामिल हैं.


इसके अलावा बेंगलुरु उत्तर- कुमारी शोभा करंदलाजे, बेंगलुरु ग्रामीण- डॉ. सीएन मंजूनाथ, दावणगेरे- गायत्री सिद्देश्वर, और दादर एवं नगर हवेली- कलाबेन देलकर को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है.


केंद्रीय मंत्रियों को टिकट
पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से और परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को महाराष्ट्र के नागपुर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पार्टी ने सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को कर्नाटक के धारवाड़ से फिर से मैदान में उतारा है. केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा कर्नाटक के बीदर और शोभा करंदलाजे को  बेंगलुरु नॉर्थ से टिकट दिया गया है.


तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट
लिस्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरद्वार से, बीएस बोम्मई को कर्नाटक की हावेरी सीट से और मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से प्रत्याशी घोषित किया है.  


शाही परिवार के सदस्यों को टिकट
बीजेपी ने मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार को मैसूर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, त्र‍िपुरा ईस्‍ट (एसटी) से महारानी कृत‍ि स‍िंह देबबर्मा को भी ट‍िकट द‍िया गया है, जो पूर्व राजा महाराजा क‍िरीत बिक्रम क‍िशोर देबबर्मन माण‍िक्‍य बहादुर की बेटी हैं. 


इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 16 राज्यों में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. इसके साथ ही अब तक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर 267 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 


यह भी पढ़ें- BJP 2nd Candidates List: BJP ने नहीं दिया बेटे को टिकट तो भड़के ईश्वरप्पा, कर दिया बड़ा ऐलान, बढ़ाने जा रहे मुश्किल