Lok Sabha Election 2024: बंगाल में पीएम मोदी की रैली को ममता दीदी की No, बीजेपी नेता बोले- अदालत जाने को मजबूर
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार बर्धमान में होने वाली पीएम मोदी के रैली की इजाजत नहीं दे रही है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सोमवार (30 अप्रैल 2024) को बड़ा दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पब्लिक रैली 3 मई को बर्दमान में होने वाली है, लेकिन बंगाल सरकार जानबूझकर उनकी रैली को परिमशन नहीं दे रही है. अगर ऐसा होता है तो वो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. बर्धमान- दुर्गापुर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग होने वाली है.
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा 'पीएम मोदी 3 मई को जनता को संबोधित करने वाले हैं. स्थानीय नेताओं ने सर्च के बाद दो मैदान का चुनाव किया था, लेकिन रैली की इजाजत नहीं दी गई. अगर हमें इसकी इजाजत नहीं दी जाती है तो हम कोर्ट जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे'.
इस सीट पर बीजेपी का कब्जा
पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई को बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में यहां वोट मांगने वाले हैं. बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिलीप घोष को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट एस एस अहलूवालिया ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को मात्र 3 हजार वोटों से हराया था. इस सीट पर सीपीआई, टीएमसी और बीजेपी ने एक-एक बार जीता है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर कब्जा किया था.
बीरभूम लोकसभा सीट
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति जोरों पर है. बीरभूम लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट देवाशीष धर का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था. देवाशीष धर ने इसे उनके साथ साजिश करार दिया था और फैसले के खिलाफ कोर्ट जानें की बात की थी. पूर्व पुलिस अधिकार ने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन किया था.
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में चौथे चरण की 8 सीटों पर होगा मतदान, नाम वापसी के बाद 74 प्रत्याशी मैदान में