Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने किया आचार संहिता का उल्लंघन? बीजेपी ने की शिकायत, जानें पूरा मामला
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की शिकायत के अनुसार 1500 मासिक पेंशन के फॉर्म भराए जा रहे हैं. फॉर्म में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की फोटो है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई है. हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में खंड विकास कार्यालय और पंचायत में फॉर्म भराए जा रहे हैं. इन फॉर्म में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो है. फॉर्म भरने वाले लोगों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. बीजेपी के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस सरकार ऐसा कर रही है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है और राज्य के चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए.
16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद हिमाचल प्रदेश में यह आचार संहिता उल्लंघन की पहली शिकायत है. जयराम ठाकुर के अनुसार पिछले राज्यसभा चुनाव से पहले भी यह फॉर्म भरे गए थे, लेकिन कांग्रेस का यह वादा भी पूरा नहीं हुआ.
क्या है मामला?
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें बताया गया कि राज्य में 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले 4 मार्च को सीएम सुक्खू ने ऐलान किया था कि इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे हर साल 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा. हालांकि, मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने स्पष्ट किया था कि इस योजना के तहत नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जा सकता. 1500 रुपये की पेंशन के लिए नए फॉर्म नहीं भरे जा सकते, क्योंकि फॉर्म में सीएम सुक्खू की फोटो है.
बीजेपी ने हमीरपुर में की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी की हमूरपुर यूनिट ने जिले के डिप्टी कमिश्नर और हमीरपुर लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर के पास चार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. बीजेपी का आरोप है कि 1500 रुपये मासिक पेंशन के फॉर्म भरे जा रहे हैं. बीजेपी के हमीरपुर जिले के अध्यक्ष देस राज शर्मा ने कहा कि योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर इसे तुरंत नहीं रोका गया तो बीजेपी को मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान बोले- 'मेरे पिता के जाने के बाद पार्टी और परिवार को...'