Lok Sabha Election 2024: बीते एक दशक से राजनीतिक दल के तौर पर बीजेपी कितनी प्रभावी है, ये लगभग हर कोई जानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस और यूपीए शासन के दौरान भी बीजेपी की जीत का प्रतिशत ज्यादा था. साल 1996 से लेकर 2014 तक के चुनावी आंकड़ों को मिलाया गया तो पता चला कि तब बीजेपी का स्ट्राइक रेट कांग्रेस के मुकाबले अधिक था.



बीजेपी ने एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर साल 1992 से ही अपनी सफलता के साथ बढ़ना शुरू कर दिया था. जो समय के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों से सत्ता पर अपना अधिपत्य स्थापित किए हुए है. इस आंकड़े के अनुसार, 2009 लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी आम चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत का स्ट्राइक रेट अधिक था.

कांग्रेस से बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर
चुनावी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कांग्रेस नीत यूपीए के दो टर्म सहित 1992 से 2009 तक हुए चुनावों में बीजेपी का स्ट्राइक रेट सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से अच्छा था. कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों की तुलना में बीजेपी के कैंडिडेट्स का प्रदर्शन काफी बेहतर था. हालांकि पिछले एक दशक में चुनावी राजनीति में बीजेपी का प्रमुख पार्टी के तौर एक अलग पहचान बन गई है.


वाजपेयी के समय से ही बीजेपी ठोस होती गई- येदियुरप्पा
इसी पर बात करते हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम और कद्दावर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने टीआई से कहा था कि "मोदी गुजरात के सीएम रहते पार्टी के लिए उस क्षमता में काम कर रहे थे. लेकिन वाजपेयी के समय से ही हमने पूरे देश में कई दिग्गज नेताओं के साथ काम किया और यह समय के साथ अधिक ठोस आकार ले रहा था. मोदी को पीएम उम्मीदवार के रूप में उतारा गया और यह वोटों में परिवर्तित हो गया."

क्या कहते हैं आंकड़े?
बता दें कि जब बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सत्ता में आई तो उस समय बीजेपी के 57% उम्मीदवार जीते थे, जबकि कांग्रेस के 25% उम्मीदवार जीते थे. वहीं उससे पहले 1996 के चुनाव में कुल बीजेपी उम्मीदवारों में से 34% ने जीत हासिल की, कांग्रेस के 26% उम्मीदवार जीते थे.

बीजेपी का ये प्रदर्शन उस समय भी कम नहीं हुआ था जब 2004 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने सरकार बनाई थी. साल 2004 में भी बीजेपी के 38% उम्मीदवार जीते, जबकि कांग्रेस के 35% जीते थे. यहां तक की साल 1998 और 1999 में भी जब एनडीए का शासन था, बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस की तुलना में बहुत अधिक था. हालांकि साल 2014 से बीजेपी राजनीतिक पार्टी के तौर पर पीक पर है. 


ये भी पढ़ें-


Lok Sabha Election: 2019 चुनाव में कितने फीसदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों ने BJP को दिया वोट, पढ़िए CSDS सर्वे की रिपोर्ट