Lok Sabha Election 2024: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दो आम चुनावों में बुरी तरह मात खाने के बाद इस बार कांग्रेस देगी बीजेपी को टक्कर? बीजेपी नीत एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए बनी एकजुट विपक्ष का इंडिया अलायंस 2024 में पलटेगी बाजी? इस सभी संभावनाओं के बीच हम लेकर आए हैं 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के कुछ आंकड़े, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस के बीच  सीधी टक्‍कर हुई थी. 


पिछले दो आम चुनावों की तुलना में इस बार कांग्रेस के समीकरण में कुछ बदलाव भी है. इस बार पार्टी को विपक्षी दलों का साथ मिला है, जिसके कई राज्यों में अपनी सरकार है. 2019 में महज 52 सीटों पर सिमटी कांग्रेस को 2014 के मुकाबले 8 सीटों की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, देश की सबसे पुरानी पार्टी को इन दोनों चुनावों में वोट शेयर 20 फीसदी के करीब ही रहा. पिछले चुनाव की बात करें तो लोकसभा की कुल 192 ऐसी सीटें थीं जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हुआ था. 


2014 चुनाव में जीत का मार्जिन
जीत की बात किया जाय तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं पार्टी को इस चुनाव में जीत का मार्जिन 13.6 फीसदी रहा. जबकि 2014 चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुल 189 सीटों पर सीधी लड़ाई देखने को मिला था. दोनों के बीच इस मुकाबले में बीजेपी कुल 166 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. जबकि कांग्रेस यहां से या तो जीती या दूसरे नंबर पर रही थी. इन सीटों पर बीजेपी की जीत प्रतिशत 88 फीसदी रही थी. 


2019 में महज 52 सीटों पर सिमटी कांग्रेस
बीजेपी-कांग्रेस के बीच 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 12 राज्यों के 192 सीटों पर सीधा मुकाबला हुआ था. जिसमें बीजेपी को 176 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. इन सीटों पर बीजेपी की जीत की स्ट्राइक रेट 92 फीसदी रही थी. इस लिहाज से बीजेपी को 2014 की तुलना में कांग्रेस के साथ हेड टू हेड कॉन्टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन रहा. 


कांग्रेस का प्रदर्शन
2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुल 268 सीटों पर या तो जीती या दूसरे स्थान पर थी. 2019 में पार्टी 262 सीटों पर जबकि, 2009 में 350 सीटों पर जीती या दूसरे नंबर पर थी. कांग्रेस को पिछले आम चुनाव में देश के 16 राज्यों और यूटी में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. ये राज्य आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, नागालैंड, हिमाचल, गुजरात, हरियाणा, मणिपुर, सिक्किम, दिल्ली आदी है.


ये भी पढ़ें- Independence Day 2023 LIVE: लालकिले की प्राचीर से मणिपुर पर बोले पीएम मोदी, कहा- केंद्र और राज्य सरकार ने शांति बनाए रखने के भरपूर प्रयास किए