BJP Second List: BJP ने कई सांसदों के टिकट पर चलाई कैंची, एमएल खट्टर और त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे नेताओं ने किया रिप्लेस
Lok Sabha Election: दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कई सांसदों का टिकट काटा है. इनमें हंसराज हंस, गौतम गंभीर और प्रताप सिम्हा के नाम शामिल हैं.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के रण के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 'इस बार 400 पार' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 72 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में 7 केंद्रीयमंत्री और 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.
परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पार्टी ने नागपुर से टिकट दिया है तो वहीं, केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल तो मुंबई नॉर्थ से मैदान में उतारा है. कर्नाटक के पूर्व सीएम बस्वाराज बोम्मई हावेरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. एमएल खट्टर को पार्टी ने हरियाणा की करनाल सीट से मैदान में उतारा है.
कई सांसदों का कटा टिकट
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कई सांसदों का टिकट काटा है. इनमें हंसराज हंस, गौतम गंभीर और प्रताप सिम्हा के नाम अहम हैं. बीजेपी ने सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काट कर अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, करनाल सीट संजय भाटिया की जगह पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह की जगह चौधरी धरमबीर सिंह को टिकट मिला है.
रमेश पोखरियाल के टिकट पर चली कैंची
इसके अलावा उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल का टिकट कट गया है. पार्टी ने उनकी जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह पोढ़ी गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत की जगब अनिल बलूनी को मैदान में उतारा गया है.
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से बदला उम्मीदवार
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से हंस राज हंस का टिकट पर भी पार्टी ने कैंची चला दी है. यहां से योगेंद्र चंदोलिया बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, कर्नाटक की मैसूर सीट से प्रताप सिम्हा की जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार टिकट मिला है. तुमुकुरु लोकसभा सीट से जीएस बसवराज का टिकट काटकर वी सोमन्ना को दिया गया है.
इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 16 राज्यों में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. इसके साथ ही अब तक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर 267 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.