Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बीजेपी देशभर में राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता बार-बार भगवान राम पर सवाल उठा रहे हैं.
इस बीच डीएमके नेता ए राजा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं. एक राष्ट्र का अर्थ है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति. तभी यह एक राष्ट्र होता है. भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है. उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारी परंपराएं और संस्कृतियां हैं, इसे स्वीकार करना चाहिए.
दक्षिण भारत पर बीजेपी की नजर
ए राजा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले यानी (4 मार्च) को पीएम मोदी ने तमिलनाडु को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ-साथ वहां के मंदिरों में पूजा-पाठ की. ऐसे में माना जा रहा है कि इस तरह के बयान से बीजेपी को फायदा हो सकता है, जो दक्षिण के राज्यों में विस्तार की कोशिश में जुटी है. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई गली-गली घूम रहे हैं वोटर को गोलबंद कर रहे हैं.
बीजेपी से पास दक्षिण भारत में 30 सीटें
बता दें कि दक्षिण भारत में 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश हैं. यहां लोकसभा की की 132 सीटें हैं. यहां बीजेपी के पास सिर्फ 30 सांसद हैं. बीजेपी के पास जो तीस सीटें हैं, वे भी सिर्फ कर्नाटक और तेलंगाना में है. बाकी सभी जगह वह शून्य पर सिमटी हुई है. बीजेपी का थिंकटैंक ये अच्छी तरह जानता है कि अगर 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करना है तो उसे दक्षिण के दुर्ग में मौजूदगी बढ़ानी पड़ेगी. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी के सियासी दौरे की शुरुआत ही इस साल दक्षिण भारत से हुई.
पीएम मोदी 2 और 3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल पहुंचे. 2024 में अब तक प्रधानमंत्री केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. इतना ही नहीं पिछले 15 दिनों में सरकार ने दक्षिण राज्यों कई सौगातें दी हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कब आएगी बीजेपी की लोकसभा चुनावों की दूसरी लिस्ट? आज फाइनल होंगे नाम, जानें किसका कटेगा पत्ता