Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पीएम मोदी दक्षिण भारत के 2 राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी फोकस कर रही है. दोनों राज्यों में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है.
इससे पहले पीएम मोदी ने 4 और 5 मार्च को तेलंगाना का दौरा किया था. इन दो दिनों में उन्होंने तेलंगाना को 62800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और केसीआर के भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर जमकर प्रहार किया. वहीं, बीजेपी आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
आंध्र प्रदेश में एनडीए को 20 सीट
इस बीच सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक सर्वे किया है. सर्वे में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 20 सीटें मिलने की उम्मीद है,जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 5 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया अलायंस को 3 प्रतिशत, वाईएसआर कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकता है.
तेलंगाना में कांग्रेस को 10 सीट
वहीं, 17 सीट वाली तेलंगाना में कांग्रेस को 10 सीट मिल सकती है, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 5 और केसीआर की बीआरएस को 1 सीट मिलने की उम्मीद है. यहां कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट मिल सकता है, जबकि बीआरएस को 28 प्रतिशत, बीजेपी को 25 फीसदी, AIMIM और अन्य को 2-2 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Poll: दिल्ली में इंडिया अलायंस की बढ़ेगी टेंशन, कायम रहेगा BJP का जलवा, ताजा सर्वे ने चौंकाया