क्या छिंदवाड़ा ही है BJP की क्लीन स्वीप का कांटा? कमलनाथ के गढ़ में जेपी नड्डा, सीएम को भी प्रचार में उतारा
Lok Sabha Election: बीजेपी की नजर इस बार कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने की है. इसके चलते बीजेपी क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है, लेकिन पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है. पिछली बार एमपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने वाली बीजेपी छिंदवाड़ा में जीत का परचम नहीं लहरा सकी थी और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने यहां जीत हासिल की थी. इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ मैदान में हैं.
बीजेपी इस बार हर हाल में इस कांग्रेसी किले को ध्वस्त करना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज भी जेपी नड्डा छिंदवाड़ा में रैली करने वाले हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव. और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार इस इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
छिंदवाड़ा में बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार
छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रहते थे. आज बीजेपी के ताबड़तोड़ प्रचार के कारण उनकी टेंशन बढ़ गई है. छिंदवाड़ा कमलनाथ के लिए सिर्फ एक लोकसभा सीट भर नहीं है, बल्कि ये कमलनाथ के सम्मान की पगड़ी है और बीजेपी के लिए परीक्षा का मैदान. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेता हर रोज कमलनाथ को उनके ही घर में ललकार रहे हैं.
कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस बीच कमलनाथ ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है. छिंदवाड़ा में यह लोग इसलिए भ्रष्टाचार नहीं कर पाते, क्योंकि इन्हें डर है कि यहां कमलनाथ है. बीजेपी वाले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन असल में कुछ करते नहीं. यह कहते थे 450 रुपये में गैस का सिलेंडर देंगे. क्या किसी को 450 रुपये में गैस का सिलेंडर मिल रहा है.
मौसम बदल रहा है-सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि मौसम बदल रहा है, जो लोग सालों तक सत्ता में रहे उनके खिलाफ जनता उतर आई है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार छिंदवाड़ा में बीजेपी का ही सांसद बनेगा. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी नकुलनाथ और कमलनाथ से छिंदवाड़ा का हिसाब मांगा था.
जिस कमलनाथ परिवार पर बीजेपी के बड़े नेता सियासी तीर चला रहे हैं. कुछ दिन पहले तक वे उनके ही इंतजार में कार्पेट बिछाकर खड़े थे, लेकिन बात ऐसी बिगड़ी कि कमलनाथ कमल के ना हो पाए. अब बीजेपी को विश्वास है कि बिना कमलनाथ के ही छिंदवाड़ा जीत सकेगी.
क्या कहता है सर्वे?
हाल ही में हुए टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे में बीजेपी मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी 29 सीट में 28से 29 सीट जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. 2019 में भी बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट ही जीत सकी थी.
यह भी पढ़ें- BSP ने फिर चौंकाया! नई लिस्ट में दो मुस्लिम कैंडिडेट, जानें अब तक किन सीटों पर दी अखिलेश यादव को टेंशन