Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने बुधवार (27 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रचार किया. वहीं, मेरठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.


बीजेपी ने मेरठ में रामायण में भगवान राम का रोल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है, जबकि हेमा मालिनी मथुरा से ताल ठोक रही हैं. अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाए जाने से बीजेपी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं.


31 मार्च को रैली मेरठ में पीएम मोदी की रैली
टिकट मिलने के बाद पहली बार बुधवार (27 मार्च)  को पहली बार बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में पूजा की और फिर आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतर पड़े. पीएम मोदी भी 31 मार्च को मेरठ में रैली करने वाले हैं. रामायण के राम यानी अरुण गोविल के जरिए बीजेपी की कोशिश पश्चिमी यूपी की सभी 27 लोकसभा सीटों को साधने की है.


2019 में बीजेपी को 5 सीट का नुकसान
2014 में बीजेपी इन 27 में 24 सीट जीती थी, जबकि 2019 में वह सिर्फ 19 सीट ही जीत सकी थी. यानी पिछले चुनाव में बीजेपी को पश्चिमी यूपी में 5 सीट का नुकसान हुआ था. इनमें से ज्यादातर सीट मुस्लिम बहुल थीं 


BSP-सपा की खोजी काट
रामायण के राम के जरिए बीजेपी की कोशिश इन सीटों को न सिर्फ फिर से हासिल करने की है, बल्कि वह इस बार 27 के स्कोर तक पहुंचना चाहती है, ताकि प्रदेश में 80 का टारगेट पूरा हो सके. मेरठ की सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ है. यहां 2009 से लगातार बीजेपी जीत रही है. गोविल को टिकट देकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी को झटका दिया है.


मेरठ में कब होगी वोटिंग
2019 में बीजेपी को यहां 5 लाख 86 हजार और विपक्ष के उम्मीदवार को 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे. यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी ने यहां जीत के लिए कमर कस ली है. अरुण गोविल का जन्म 1958 में मेरठ में ही हुआ था. इनके पिता पेशे से इंजीनियर थे. आठ भाई बहनों में अरुण गोविल चौथे नंबर के हैं.



18 साल की उम्र में करियर बनाने के लिए अरुण गोविल मुंबई चले गए थे. अभी भी मेरठ में इनके रिश्तेदार रहते हैं. वह दो साल पहले एक शादी समारोह में मेरठ पहुंचे थे और अब लोकसभा का टिकट लेकर सांसद बनने के लिए वह मेरठ आए हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष के खिलाफ दर्ज हुई एक और एफआईआर