Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में BJP ने चल दिया यूपी वाला सियासी दांव, 2024 में गेम पलटने का बना लिया है प्लान
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में मजबूत पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी ने सूबे के छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का टारगेट रखा है. इसके लिए पार्टी दक्षिण भारत पर फोकस कर रही है. खासकर बीजेपी की नजर तमिलनाडु पर है, जहां वह कमल खिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने तमिलनाडु में अब एक नया फॉर्मूला पेश किया है.
नए फॉर्मूले के तहत पार्टी राज्य को छोटे-छोटे दलों के एनडीए में शामिल करने में जुट गई है, ताकि इन दलों के सहारे वह राज्य के सामाजिक समीकरण को साध सके. इस बार तमिलनाडु में नौ दलों को एनडीए शामिल हैं. बीजेपी सूबे के इन्ही 'नौ नवरत्नों' के सहारे द्रविड़ राजनीति के लिए मशहूर तमिलनाडु की धरती पर भगवा झंडा फहराना चाहती है.
DMK और AIDMK का दबदबा
बीजेपी के लिए यहां जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है. यहां द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (DMK) और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (AIDMK) का वर्चस्व लंबे समय से है. दोनों दल लंबे समय से सत्ता शेयर करते आए हैं. हालांकि, यहां छोटे-छोटे दलों का भी काफी महत्व रहा है. तमिलनाडु की आबादी लगभग 7.2 करोड़ है. यहां की अलग-अलग जातियां राजनीति की दशा-दिशा तय करती रही हैं.
2019 में AIDMK-बीजेपी ने साथ लड़ा था चुनाव
2019 में तमिलनाडु में बीजेरी और एआईडीएमके ने साथ चुनाव लड़ा था. इसके अलावा सात अन्य दल भी एनडीए का हिस्सा थे. हालांकि, डीएमके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे से एनडीए का सफाया कर दिया था. अब AIDMK और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
जातीय समीकरण साधने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक एनडीए में शामिल नौ दलों की मदद से बीजेपी ने राज्य के जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. पार्टी के रणनीतिकार पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) को सबसे मजबूत साथी मान रहे हैं. बीजेपी यहां खुद 19 सीटों पर लड़ रही है. वहीं, बीजेपी ने दो सीटें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम (एएमएमके) को भी दी हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए आसान नहीं होगा ये 370 सीटें जीतना, 10 राज्यों में करना होगा क्लीन स्वीप