'बंगाल में जंगल राज हावी है,' कोलकाता में जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला, TMC ने कहा- झूठ से सच्चाई नहीं बदलेगी
BJP Vs TMC: कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. जिसपर टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा-बीजेपी पाखंड कर रही है.
JP Nadda attacked Mamata Banerjee TMC in Kolkata: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (13 अगस्त) को कहा कि पश्चिम बंगाल एक समय देश के पुनर्जागरण का पालना था, लेकिन अब यह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 'कुशासन' की वजह से पिछड़ रहा है. नड्डा के बयान पर टीएमसी ने भी पलटवार किया.
बंगाल के पिछड़ने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बंगाल में विकास के एक नये युग की शुरुआत की है. कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने ममता पर बंगाल में 'जंगल राज' स्थापित करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें देशभर में 'लोकतंत्र की चैंपियन' के तौर पर व्यवहार करना बंद कर देना चाहिए.
बंगाल में 'जंगल राज' चल रहा है- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'पश्चिम बंगाल एक समय पूरे देश के लिए पुनर्जागरण का पालना था. यह बंगाल ही था, जो पूरे देश को रास्ता दिखाता था, लेकिन पिछले कुछ दशकों से राज्य पिछड़ रहा है. वाम शासन के वर्षों के कुशासन के बाद तृणमूल का कुशासन आया. आज बंगाल महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मामले में शीर्ष पर है.'
उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य को पीछे की ओर ले जा रही हैं. टीएमसी के कुशासन की वजह से राज्य वर्षों पीछे हो गया है.' नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य में 'जंगल राज' चल रहा है.
यह बुआ-भतीजा की पार्टी है- नड्डा
नड्डा ने आरोप लगाया, 'लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है. बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. यहां पूरी तरह से अराजकता है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में लोकतंत्र की बात कर रही हैं और ऐसा व्यवहार कर रही हैं, जैसे 'लोकतंत्र की चैंपियन' हों. उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए, उनकी पार्टी के शासन में पूरे बंगाल में अराजकता और जंगल राज हावी है.'
उन्होंने कहा, 'हम क्षेत्रीय पार्टियों से लड़ रहे हैं, जो वंशवादी बन गई हैं. इन पार्टियों का न तो कोई सिद्धांत है और न ही नीति.' उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के बारे में कहा कि यह 'पीसी-भाइपो' (बुआ-भतीजा) की पार्टी है. नड्डा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी वंशवादी राजनीति का पालना है.
बीजेपी पाखंड कर रही है- TMC
तृणमूल कांग्रेस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,'जेपी नड्डा विपक्षी पार्टियों के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठा रहे हैं. बीजेपी पाखंड कर रही है, वह खुद अपने घर में वंशवादी नेताओं की फसल का पोषण कर रही है.'
बंगाल का उत्थान लगातार जारी है!
पार्टी ने कहा, 'पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 15 मंत्री हैं, जो या तो वंशवाद की राजनीति के उत्पाद हैं या खुद वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. बीजेपी के 395 सांसदों में से 12 प्रतिशत वंशवादी हैं.' टीएमसी ने कहा, 'नड्डा के दावों के विपरीत सीएम ममता बेनर्जी के नेतृत्व ने बंगाल को एक समृद्ध युग में प्रवेश कराया है. झूठी सूचना प्रसारित करने से सच्चाई नहीं बदलेगी, श्रीमान नड्डा. बंगाल का उत्थान लगातार जारी है!'
ये भी पढ़ें- Poll of Polls: बीजेपी का रिपोर्टकार्ड, किस सर्वे में कितनी सीटें मिलने का अनुमान, जानिए