Lok Sabha Election 2024: बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी सपा? अखिलेश यादव के बाद अब क्या बोलीं डिंपल यादव
UP Lok Sabha Election: सियासी गलियारों में चर्चा है कि बृजभूषण शरण सिंह का बीजेपी टिकट काट सकती है और सपा उन्हें टिकट दे सकती है. इस बीच मामले में डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहली लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी. पार्टी अब दूसरी लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों का नाम शामिल किया था. वहीं, कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर कैंची भी चलाई गई.
बीजेपी की पहली लिस्ट में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल नहीं था. इस बीच बृजभूषण सिंह को सपा से टिकट मिलने की चर्चाओं पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बृजभूषण शरण के समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई है.
अखिलेश ने कही थी टिकट देने की बात
इससे पहले अखिलेश यादव ने मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि बीजेपी सांसद उनके संपर्क में नहीं हैं, लेकिन अगर आप कह रहे हैं तो हम उन्हें टिकट जरूर देंगे. अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम पत्रकार महोदय की बात मान लेंगे.
कैसरगंज से उम्मीदवार नहीं किया घोषित
बीजेपी ने पहली लिस्ट में भले ही बृजभूषण शरण सिंह का नाम नहीं है, लेकिन पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से किसी को भी प्रत्याशी नहीं बनाया है. सूत्रों की मानें तो उनका टिकट बीजेपी से कट सकता है. हालांकि, पार्टी बृजभूषण की जगह कैसरगंज से उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को मैदान में उतार सकती है.
महिला पहलवानों ने लगाया आरोप
बीजेपी सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ एक आंदोलन भी चलाया. इसके बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी उनका नाम शामिल नहीं किया जाएगा.