Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की. इस लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटे तो कुछ नाम ऐसे भी नजर आए, जिनकी चर्चा खूब हो रही है. ऐसे ही दो नाम हैं अरुण गोविल औऱ कंगना रनौत.
भारतीय जनता पार्टी ने अरुण गोविल को जहां यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से मौका दिया गया है. दोनों ही बॉलीवुड से जुड़े हैं और इनकी अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. दोनों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. यहां हम जानेंगे कि आखिर इनमें से कौन है सबसे ज्यादा अमीर.
अरुण गोविल के पास कितनी संपत्ति?
रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. सीरियल के अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुण गोविल के पास करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. koimoi वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में अरुण गोविल एक फिल्म के लिए 50-60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. ओएमजी-2 में भी नजर आए थे. ओएमजी में स्कूल के चेयरमैन का रोल करने के लिए उन्हें 50 लाख रुपये की फीस मिली थी, जबकि इसी साल आई आर्टिकल 370 में पीएम का रोल करने के लिए अरुण गोविल को ओएमजी 2 से 25 फीसदी ज्यादा यानी करीब 63 लाख रुपये मिले हैं.
कंगना रनौत के पास कितनी संपत्ति?
कंगना रनौत की बात करें तो वह फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना रनौत की कुल संपत्ति करीब 125 करोड़ रुपये है. कंगना रनौत हर महीने करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 15 से 17 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कंगना के पास विज्ञापन से भी पैसा आता है. वह एक विज्ञापन के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. दूसरी तरफ कंगना के मुंबई में करोड़ों के मकान भी हैं. मुंबई के बांद्रा में उनके पास करीब 16 करोड़ रुपये का, मुंबई के पाली हिल्स में 20 करोड़ रुपये की एक तीन मंजिला इमारत और हिमाचल के मनाली में 30 करोड़ रुपये का एक घर है.
ये भी पढ़ें