Lok Sabha Election 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दों गठबंधन बनकर तैयार है. विपक्षी गठबंधन चुनाव में अगर सबकुछ ठीक रहता है तो यह महामुकाबला देखने लायक हो सकता है. इस दिलचस्प टक्कर के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्लानिंग के जरिये समय से पहले कुछ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं.

आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, बीजेपी 2019 चुनाव में हारी हुई 160 के करीब लोकसभा सीटों को लेकर एक अलग समीकरण साधने में लगी हुई है. इन सीटों पर बीजेपी अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की सोच में है. इसमें कई बहुचर्चित सीटें  हैं, जैसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट, सपा नेता डिंपल यादव और एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले का गढ़. जहां बीजेपी कुछ नया करने की फिराक में है.

इन सीटों पर बीजेपी की खास नजर
पिछले महीने जुलाई में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की बैठक में इन सीटों को चिन्हित कर उनपर प्लानिंग की गई है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन सीटों पर पहले उम्मीदवारी घोषित करने से प्रत्याशियों को फायदा होगा. उन्हें क्षेत्रों में तैयारी करने का भी अच्छा खासा समय मिल जाएगा. चर्चित सीटों में सोनिया गांधी की पारंपरिक रायबरेली संसदीय क्षेत्र, मैनपुरी सीट जहां से वर्तमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं शामिल है. जबकि महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद सुप्रिया सुले की निर्वाचन क्षेत्र भी इसमें शामिल हैं.

इस बार भी 2019 जैसी प्लानिंग
इनमें से अधिकांश सीटें वैसी है जहां बीजेपी कमजोर दिखाई पड़ती है. बीजेपी का मकसद इन 160 सीटों में से कम से कम 80 सीटों पर 2024 चुनाव में जीत कर आने का है. बीजेपी अगले साल होने वाले आम चुनाव में कोई भी कमजोर पक्ष को छोड़ने की गलती नहीं करना चाह रही है, जो पार्टी को तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने से रोक दे. 


ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल, कौन है देश का सबसे पॉपुलर CM, सर्वे के नतीजे देखें