Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि, बीजेपी चुनाव की तैयारियों के मामले में दूसरे दलों से आगे नजर आ रही है. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 नाम थे. अब उसकी दूसरी लिस्ट का इंतजार है. इस बीच दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई. बैठक में 8 राज्यों की करीब 100 से ज्यादा सीटों पर चर्चा की गई.
माना जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार (12 मार्च) को जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी पहली लिस्ट की तरह दूसरी लिस्ट में भी विवाद में रहने वाले सांसदों से परहेज कर सकती है और कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है.
वरुण गांधी और मेनका गांधी का मिलेगा टिकट?
इस लिस्ट में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. दूसरी लिस्ट की प्रमुख सीटों में कैसरगंज, सुल्तानपुर और पीलीभीत शामिल हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी पीलीभीत से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर रहने वाले वरुण गांधी के टिकट पर कैंची चला सकती है.
संघमित्रा मौर्य का कट सकता टिकट
इसके अलावा सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी के टिकट पर सस्पेंस बना हुआ. वहीं, पार्टी सनातन धर्म को अपशब्द कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का पत्ता भी काट सकती है. संघमित्रा फिलहाल बदायूं से सांसद हैं.
बृजभूषण शरण सिंह का क्या होगा?
वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर भी संश्य बना हुआ है. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में बृजभूषण का टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि बृजभूषण का टिकट कटने पर पार्टी उनकी पत्नी केतकी देवी या बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट दे सकती है.
तेलंगाना और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों का ऐलान
दूसरी लिस्ट में बीजेपी तेलंगाना और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती है. कहा जा रहा है कि पार्टी तेलंगाना के मौजूदा सांसद बंदी संजय, डी अरविंद और जी किशन रेड्डी को फिर से रिपीट कर सकती है. वहीं, पार्टी महाराष्ट्र में नितिन गडकरी के नाम पर मुहर लगा सकती है.