Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में खींचतान जारी है. सूबे की 80 लोकसभा सीट में  पार्टी पहले 51 सीट पर कैंडिडेट फाइनल कर चुकी है. इसके अलावा बीजेपी 6 सीट एनडीए में शामिल दलों को दे रही है. ऐसे में अब पार्टी 23 सीटों पर मंथन कर रही है. इस बीच कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर चर्चा हो रही है.


वहीं, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, रायबरेली की लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्रक्रिया जारी है. बीजेपी आज नई दिल्ली में बैठक करने वाली है. बैठक के बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.


कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़ित पहलवानों ने उनके खिलाफ आंदोलन भी चलाया.  पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण के टिकट पर अगर संकट आता है तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.


कई सीटों पर बदल सकते हैं उम्मीदवार
चर्चा यह भी है कि बीजेपी बची कई सीटों पर विजयी प्रत्याशियों को बदल सकती है. इनमें रायबरेली, पीलीभीत और सुल्तानपुर जैसी सीट शामिल हैं. सुल्तानपुर और पीलीभीत में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों का चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि वर्तमान सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को लेकर पार्टी क्या निर्णय लेती है. वहीं देवरिया में रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कट सकता है. वहीं बलिया में वीरेंद्र सिंह मस्त को लेकर भी स्थानीय राजनीति में विरोध के स्वर तेज हैं.


पहली लिस्ट में दिग्गज नेताओं को टिकट
गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.  इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं के नाम शामिल थे. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से ताल ठोकेंगे.  वहीं, गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनावी मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी से टिकट मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. 


यह भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका या सोनिया लड़ें चुनाव तो छोड़ दूंगा उनके लिए अनंतनाग- उमर अब्दुल्ला का बयान