Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने लोकसभा चुनाव में अपने दम पर 370 सीट, जबकि एनडीए के लिए 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी को देशभर में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने होंगे. चुनाव में पार्टी 400 सीट का टारगेट हासिल करे इसके लिए उसने एक ज्वाइनिंग कमेटी बनाई है. 


इस कमेटी का काम ऐसे नेताओं को बीजेपी में लाना है, जो खुद जीतने या जीत दिलाने की हैसियत रखते हों. इतना ही नहीं ऐसे नेताओं के लिए बीजेपी ने 'आओ और टिकट पाओ' अभियान चला रखा है. इसके तहत पार्टी ने कई नेताओं को उम्मीदवार भी बनाया है.


हरियाणा में 6 बाहरी नेताओं को टिकट
 बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. इनमें पार्टी के 4 पुराने नेता शामिल हैं, जबकि 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो दूसरे दलों से बीजेपी में आए हैं. इस तरह यूपी में बीजेपी ने अब तक 63 प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें से बीजेपी के 38 नेताओं को टिकट मिला है, जबकि बाहर से आए 25 चेहरों मैदान में उतारा है.


बिहार में बाहर से आए नेताओं पर दांव
बिहार की 17 सीटों में से पार्टी 11 पर कोर बीजेपी प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि 6 सीटों पर बाहर से आए नेता चुनाव लड़ेंगे. आंध्र प्रदेश में बीजेपी 6 लोकसभा सीटों पर लड़ रही है. यहां 1 सीट पर बीजेपी ने अपना नेता उतारा और बाहर से आए 5 नेताओं को टिकट दिया है.


तेलंगाना में भी बीजेपी कुछ इसी तरह की रणनीति अपनाई है, जहां 17 सीटों पर घोषित उम्मदीवारों में 3 भाजपाई नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि 14 बाहर से आए नेता को टिकट मिला है. झारखंड की 13 सीट पर 8 बीजेपी के अपने और 5 सीट पर बाहरी नेताओं को टिकट मिला है.


दिल्ली में दूसरे दलों से आए नेताओं पर भरोसा
इसके अलावा दिल्ली की 7 सीटों में से 4 पर शुरू से बीजेपी से जुड़े चेहरे चुनाव लडे़ंगे, जबकि 3 पर दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट मिला है. दादरा और नगर हवेली की एक सीट पर भी बीजेपी ने बाहरी नेता को ज्वाइन करवा कर मैदान में उतारा है. 
            
हिमाचल की 4 सीट पर 3 कोर बीजेपी नेताओं के टिकट मिला है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट की 18 सीटों पर 12 बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता पर दांव लगाया है, जबकि  6 सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं मैदान में उतारा है. इसके अलावा पंजाब की 13 सीटों पर भी 9-10 ऐसे नेताओं को टिकट मिल सकता है जो दूसरे दलों से बीजेपी में आए हैं.


यह भी पढ़ें- जेल से हो गया खेल! आजम खान ने मुरादाबाद सीट से बदलवाया कैंडिडेट, रामपुर में भी फंसाया पेच