PM मोदी के जन्मदिन के साथ ही त्रिपुरा चुनाव में प्रचार की मुहिम को तेज करेगी बीजेपी, बनाया ये प्लान
Lok Sabha Poll 2024: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी 17 सितंबर से त्रिपुरा में चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. जानें क्या है प्लान
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की त्रिपुरा यूनिट 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाने के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज करेगी. बीजेपी नेता और विधायक भगवान दास ने रविवार (10 सितंबर) को यह जानकारी दी.
लोकसभा के लिए अगले साल चुनाव होने हैं. विधायक भगवान दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित समारोह को 'नमो विकास उत्सव' नाम दिया गया है. इस अवसर पर राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
त्रिपुरा में चुनाव अभियान की शुरुआत
विधायक दास ने कहा, "हम मोदी जी के प्रति त्रिपुरा के लोगों का प्यार दर्शाना चाहते हैं. हम सभी चाहते हैं कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लें. बीजेपी इस समारोह के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज करेगी. 17 सितंबर को दिन की शुरुआत 'कुमारघाट पीडब्ल्यूडी ग्राउंड' पर योग सत्र के साथ होगी. इस योग सत्र में मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी और दिल्ली और त्रिपुरा के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल होंगे."
17 सितंबर को बीजेपी का प्लान
बीजेपी नेता ने कहा, "जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता देशभक्तिपूर्ण संबोधन देंगे. इसके बाद ‘नमो’ टी-शर्ट पहने 500 से अधिक स्वयंसेवक क्षेत्र में सफाई अभियान में शामिल होंगे. इस दौरान गायिका अनन्या चक्रवर्ती प्रस्तुति देंगी."
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 73 साल के होने पर कुल 73 परिवार को पीजी राशन कार्ड दिए जाएंगे, छात्रों को भगवद्गीता की 73 प्रति वितरित की जाएंगी और 73 दिव्यांगजन को कार्यक्रम के दौरान सहायता प्रदान की जाएगी.
इसी दिन सोनिया गांधी की भी रैली
17 सितंबर को ही कांग्रेस तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों के लिए पांच 'गारंटी' की घोषणा करेगी'. पार्टी के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी 17 सितंबर को एक रैली में पांच चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगी.
कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में की जाएगी. साथ ही कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के प्रमुख हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में जीत के बाद अब तेलंगाना में भी कांग्रेस अपनाएगी 5G फॉर्मूला! 17 सितंबर को सोनिया गांधी करेंगी ऐलान