Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है. इसके बावजूद बिहार में किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सूबे में फिलहाल इंडिया गठबंधन और एनडीए सीट शेयरिंग के लिए फॉर्मूला तैयार करने में लगे हैं. इसके चलते अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि राज्य में किस पार्टी के किस नेता के टिकट पर कैंची चलेगी. 


कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट पर तलवार लिटकी हुई है. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और इंडिया अलांयस सोमवार (18 मार्च) को बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद दोनों ही गठबंधन में शामिल दल उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे.


दिल्ली में विचार विमर्श
जानकारी के अनुसार बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ बीजेपी आखिरी बार विचार विमर्श करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि देर रात सभी दलों के बीच अंतिम सहमति बना गई और आज संयुक्त रूप से इसका ऐलान हो सकता है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है.


इन सीटों पर है सस्पेंस
इस बीच बीजेपी ने अपने उन सांसदों को तैयारी करने का संकेत दे दिया है, जिनका टिकट नहीं कटने वाला है. पार्टी आलाकमान बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना साहिब, शिवहर और पश्चिमी चंपारण को लेकर विचार विमर्श कर रहा है.


अश्विनी चौबे पर लटकी तलवार
बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. यहां से पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा भी मजबूत दावेदार हैं. वहीं, बढ़ती उम्र के चलते पश्चिमी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह का टिकट भी कट सकता है. इसके अलावा अजय निषाद और रवि शंकर प्रसाद के टिकट पर संश्य बना हुआ है.


बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं. लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और एक-एक सीट कुशवाहा और मांझी की पार्टी को मिली है. फिलहाल एनडीए में कुछ सीटों की अदला-बदली हो रही है. इसके चलते उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी हो रहा है.


लवली आनंद की बदलेगी सीट
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू लवली आनंद के लिए राजपूत बहुल सीट मांग रही है. ऐसे में उन्हें औरंगाबाद से मैदान में उतारा जा सकता है. यहां बीजेपी के सुशील सिंह मौजूदा सांसद हैं. वहीं, जेडीयू के खाते में गया और काराकाट सीट जीतन राम मांझी और कुशवाहा के लिए छोड़ी गई है.


नवादा सीट छोड़ सकती है एलजेपी
एलजेपी दो भूमिहार प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाहती है. हालांकि, पार्टी के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. ऐसे में चिराग के हिस्से में आई नवादा सीट के बदले उन्हें किसी और सीट की दरकार है. चिराग ने नवादा अगर लौटा दिया तो बीजेपी यहां से विवेक ठाकुर या आइपीएस विकास वैभव पर दांव लगा सकती है. पशुपति पारस के गुट के सूरजभान सिंह को भी मनाने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Assam: नाबाल‍िग नौकरानी से रेप के मामले में DSP ग‍िरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज