Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में NDA का फॉर्मूला, 17 सीटों पर TDP, BJP और पवन कल्याण की पार्टी को मिलीं कितनी सीटें?
Lok Sabha Election: 2018 में एनडीए से अलग होने वाली तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ेंगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है. तीनों दलों के बीच सोमवार (11 मार्च) को आगामी लोकसभा और प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग भी बात बन गई है.
सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार बीजेपी आंध्र प्रदेश में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि टीडीपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी दो सीटों पर जन सेना पार्टी चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आंध्र प्रदेश में आठ से 10 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की इच्छुक थी.
विधानसभा चुनाव में भी साथ
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ होने हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि टीडीपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 9 मार्च को बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना ने ऐलान किया था कि वे लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
एनडीए का हिस्सा रही है टीडीपी
8 मार्च को चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली का दौरा किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश में में बीजेपी और क्षेत्रीय पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना पर बातचीत की थी. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब टीडीपी और बीजेपी में गठबंधन हुआ हो. इससे पहले टीडीपी पहले BJP के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन 2018 में बाहर हो गई थी.
जन सेना पार्टी ने किया था आग्रह
वहीं, जन सेना पार्टी भी एनडीए का सदस्य रही है. वह पहले भी टीडीपी के साथ हाथ मिला चुकी है. इतना ही नहीं जेएसपी भी बीजेपी से टीडीपी के साथ गठबंधन करने का आग्रह करती रही है.