News18 Mega Opinion Poll: इन दो राज्यों में मोदी का आंधी-तूफान और सुनामी, सर्वे के आंकड़े कांग्रेस के उड़ा देंगे होश
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले एक मेगा पोल सामने आया है. इस पोल के मुताबिक इंडिया अलायंस केरल और पंजाब में जीत सकता है.
![News18 Mega Opinion Poll: इन दो राज्यों में मोदी का आंधी-तूफान और सुनामी, सर्वे के आंकड़े कांग्रेस के उड़ा देंगे होश Lok Sabha Election 2024 BJP To Sweep UP Bihar Congres Ahead In Punjab and Kerala according News18 Mega Opinion Poll News18 Mega Opinion Poll: इन दो राज्यों में मोदी का आंधी-तूफान और सुनामी, सर्वे के आंकड़े कांग्रेस के उड़ा देंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/f107a07e034904c6da985319bd03417c1710403427823865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी भी चुनाव के लिए अपनी तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एनडीए के लिए 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों का लक्ष्य हर हाल में बीजेपी के विजय रथ को रोकना है.
बीजेपी की जीत पर ब्रेक लगाने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया अलायंस बनाया है. यह अलायंस बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में एनडीए का मुकाबला करेगा. हालांकि, चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे इंडिया ब्लॉक को झटका लगा है.
बिहार और यूपी में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप
इस बीच न्यूज 18 ने मेगा पोल किया है. इस पोल में बीजेपी यूपी और बिहार में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है, जबकि इंडिया अलायंस केरल और पंजाब में बाजी मारती दिखाई दे रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए 40 सीट वाले बिहार में 38 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. यहां इंडिया गठबंधन को 2 सीटे मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा सीट वाले उत्तर प्रदेश में एनडीए को 77 और इंडिया अलायंस को 2 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
केरल और पंजाब में कांग्रेस आगे
एक तरफ जहां यूपी और बिहार में इंडिया अलायंस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है तो वहीं पंजाब और केरल में उसके लिए राहत की खबर है. सर्वे के अनुसार पंजाब में एनडीए 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है, जबकि 8 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाएंगे. वहीं, 2 सीट अन्य जीत सकते हैं.इसी तरह केरल की 20 सीट में से इंडिया अलायंस 18 सीट जीतता नजर आ रहा है. वहीं, एनडीए के खाते में 2 सीट आ सकती हैं.
सर्वे के अनुसार बीजेपी दिल्ली में भी क्लीन स्वीप करेगी. यहां भगवा पार्टी की सभी सात सीटें जीतने की संभावना है, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की दिल्ली में एक भी सीट जीतने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें- Harayana Politics: 'जो नजरें चुराकर पीछे हटे', दिग्विजय चौटाला ने दगा करने वालों को दे दी चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)