(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
News 18 Mega Poll: कर्नाटक में BJP करेगी कमाल! कांग्रेस को भी होगा फायदा, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला खुलासा
Lok Sabha Election: 2019 को लोकसभा चुनाव में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार कर्नाटक में 3 सीटें जीत सकती हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार है और उसका उसे फायदा हो सकता है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में देशभर में आम चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच देश की जनता मूड जानने के लिए अलग-अलग सर्वे किए जा रहे हैं. हाल ही में कर्नाटक को लेकर न्यूज 18 ने एक मेगा सर्वे किया है. सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिलती दिखाई दे रहे है.
कर्नाटक में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 25 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया अलायंस) कर्नाटक में तीन सीटें जीत सकता है. वहीं अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है.
उत्तर कर्नाटक में बीजेपी 10 सीट
सर्वे में मुताबिक एनडीए को बेंगलुरु की 5 सीट में से 4 और इंडिया अलायंस को 1 सीट मिल सकती है. उत्तर कर्नाटक में बीजेपी 10 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है. वहीं, तटीय कर्नाटक की सभी 3 सीट एनडीए को मिलती नजर आ रही है, यहां इंडिया अलायंस खाता खोलता नजर नहीं आ रही है. दक्षिण कर्नाटक में एनडीए क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. यहां की 9 सीट में से एनडीए 8 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है.
2019 में बीजेपी ने जीती थीं 25 सीट
पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कर्नाटक की 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस महज एक सीट जीत सकती थी. वहीं, एक सीट जनता दस सेक्यूलर (जेडीएस) के खाते में गई थी और एक सीट अन्य ने जीती थी.
राज्य में कांग्रेस की सरकार
पिछले चुनाव में 1 सीट जीतने वाली को कांग्रेस को यहां 2014 की तुलना में 8 सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि, इस बार कांग्रेस के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं. ऐसे में कांग्रेस को 2 सीटों का फायदा हो रहा है, लेकिन राज्य में अपनी खोई जमीन हासिल करना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसका असर विधानसभा में देखने को मिला था.