Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कंगना की राजनीति पारी शुरू हो गई है. उन्होंने पिछले साल कुल्लू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कंगना से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद में कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने कहा था कि कंगना बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.


बीजेपी ने हाल ही में उन्हें मंडी से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. मंडी लोकसभा सीट में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. इस सीट पर राजपूत और ब्राह्मण नेताओं का दबदबा रहा है. कंगना रनौत भी राजपूत बिरादरी से आती है. बीजेपी ने जातीय समीकरण को साधने के लिए कंगना को मैदान में उतारा है.


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप
इस सीट पर अब तक 11 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि 5 बार ये सीट बीजेपी के पास गई है. हालांकि, इस बार हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत की संभावना है. आज तक के मूड ऑफ नेशन सर्वे के मुताबिक हिमाचल की सभी 4 सीट पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है.


2019 में बीजेपी ने जीती थी मंडी सीट
पिछले लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से बीजेपी राम स्‍वरूप शर्मा ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में राम स्‍वरूप शर्मा को 362824 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 322968 वोट हासिल हुए थे. हालांकि, प्रतिभा सिंह 2021 में मंडी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनी थीं. 


प्रतिभा सिंह ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश की मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला लोकसभी सट पर सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabah Election 2024: टिकट मिलते ही दौड़कर पिता को लगाया गले, कौन हैं PHD स्कॉलर शांभवी चौधरी, जिनपर चिराग ने खेला दांव