Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शुरू कर दिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक कुल 82 सीटों पर अपने पत्ते खोले हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए भी सभी पार्टियों ने रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है. बीजेपी राज्य की 15 और कांग्रेस 10 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार चुकी हैं. ऐसे में राजस्थान की 8 सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई तय हो चुकी है.

जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसी अहम सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम का खुलासा हो चुका है. 2019 में यहां बीजेपी 25 से 24 सीटें अपने नाम की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई थी, लेकिन इस राज्य में इन्हीं दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच ही लड़ाई रहती है. यहां हम बता रहे हैं कि राज्य की जिन 8 सीटों पर दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहां किन नेताओं के बीच मुकाबला है.

राजस्थान की इन सीटों पर तय हुए बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार

क्रमांक लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
1 बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल गोविंदराम मेघवाल
2 चूरू देवेंद्र झाझरिया राहुल कसवान
3 अलवर भूपेंद्र यादव ललित यादव
4 भरतपुर रामस्वरूप कोली संजना जाटव
5 जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत करन सिंह उचियर्डा
6 जालौर लुम्बाराम चौधरी वैभव गहलोत
7 उदयपुर मन्नालाल रावत तारकचंद मीणा
8 चित्तौड़गढ़ सी.पी. जोशी उदयलाल अजाना

पहली बार चुनाव लड़ेंगे राहुल झाझरिया

भारतीय जनता पार्टी ने चूरू सीट से पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल कसवान को उम्मीदवार बनाया है. देवेंद्र पहली बार चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, राहुल 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे. इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए और लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए जोर लगाएंगे. बीकानेर में कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल पर दांव लगाया है. हालांकि, कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे. वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट दिया है. अर्जुन 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, किसे मिला टिकट, किसका पत्ता कटा, एक क्लिक में पढ़िए