Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी इस बार बिहार की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है, जबकि जेडीयू भी इतनी ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिहार में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इस संबंध में मंगलवार (5 मार्च) को चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने पर्यवेक्षकों से बातचीत की. पर्यवेक्षकों ने उम्मीदवारों के लिए औसतन चार से छह नाम दिए हैं. चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर विचार किया गया.


जानकारी के अनुसार जल्द ही हर एक लोकसभा के लिए तीन-तीन नामों का चयन किया जाएगा. इसके बाद यही सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी, जहां चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर विचार किया जाएगा.      


केसी त्यागी ने बीजेपी को बताया बड़ा भाई
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी के लिए बड़े भाई की तरह है. केसी त्यागी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी राज्य की 17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि JDU उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी, जहां पिछली बार जीती थी. जीती हुई सीटें जेडीयू-बीजेपी की अमानत हैं. 


17 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी
माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीटों शेयरिंग 2019 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किए गए फॉर्मूले के आधार होगी. 2019 के चुनावों में बीजेपी और JDU दोनों ने बिहार में 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने 6 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी ने सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि JDU ने 16 सीटों पर कब्जा किया था.


बिहार में क्या है सीट फॉर्मूला?
इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू के साथ-साथ चिराग पासवान की लोक जन शक्ति (विलास पासवान), पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी,  उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी एनडीए का हिस्सा हैं. ऐसे में बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 17, LJP के दोनों गुटों को 4 से 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं,  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को भी एक-एक सीट मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कब आएगी बीजेपी की लोकसभा चुनावों की दूसरी लिस्ट? आज फाइनल होंगे नाम, जानें किसका कटेगा पत्ता