(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
C Voter Survey: इस राज्य की सारी सीटें होंगी कांग्रेस प्लस के नाम! वोट शेयर बीजेपी से पांच गुना, नया सर्वे दे रहा शॉक
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 400 सीट का लक्ष्य हासिल करने में लगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) दक्षिण भारत में अपना विस्तार करना चाहती है. इसके चलते पीएम मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात दी. इतना ही नहीं उन्होंने परिवारवाद के बहाने सत्ताधारी डीएमके पर जमकर प्रहार किया था.
तमिलनाडु में कमल खिलाने की कोशिश में लगे पीएम मोदी इस साल अब तक 4 बार तमिलनाडु जा चुके हैं. इसके बावजूद बीजेपी को यहां कोई फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा है. पार्टी इस बार भी यहां अपना खाता नहीं खोल पाएगी.
तमिलनाडू में नहीं खिलेगा बीजेपी का खाता
दरअसल, लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस को तमिलमाडु में प्रचंड जीत मिलती नजर आ रही है. पोल के मुताबिक राज्य की सभी 39 सीट पर इंडिया अलांयस के खाते में आ सकती हैं, जबकि बीजेपी, AIADMK और अन्य दल अपना खाता भी नहीं खोल सकेंगे.
किसको-कितना वोट?
वहीं, अगर बात करें वोट प्रतिशत की तो राज्य में सबसे ज्यादा वोट इंडिया अलायंस के खाते में जा सकता है. यहां उसे 55 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं, जबकि AIADMK को 28 फीसदी, बीजेपी को 11 प्रतिशत और अन्य के खाते में 6 प्रतिशत वोट जा सकते हैं.
2019 में भी कोई सीट नहीं जीत सकती थी बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2019 में भी तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज्य की अधिकतर लोकसभा सीटें जीतने में सफलता पाई थी. पिछली बार सबसे ज्यादा 23 सीटें डीएमको को मिली थीं, जबकि कांग्रेस कुल 9 सीटें जीतने में सफल रही थी.
Disclaimer- इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: असम में बीजेपी को ही चोट पहुंचा सकता है CAA वाला मास्टर स्ट्रोक! बंगाल में गेम पलटने का है प्लान