यूपी में इंडिया अलांयस को झटका, 74 सीट पर जीत का परचम लहराएगा एनडीए, ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा
Lok Sabha Election: टीवी9 भारतवर्ष ने यूपी में एक ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए प्रचंड जीत हासिल करता दिखाई दे रहा है.
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो चुकी हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर एक बार सत्ता में वापसी की है. वहीं, विपक्षी दल इंडिया अलायंस हर हाल में बीजेपी के विजय रथ को रोकने में लगा है. इस बीच यूपी में भी सियासी गर्मियां बढ़ गई हैं.
सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) ने गठबंधन किया है. पिछली बार यहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) और सपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाजी बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए ने मारी थी. इस बार भी एनडीए राज्य में मजबूत नजर आ रही है.
सर्वे में बीजेपी को प्रचंड जीत
इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने यूपी में एक सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी को यूपी की 80 लोकसभा सीट में 74 सीट एनडीए को मिलती नजर आ रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी 5 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में एकमात्रा रायबरेली ती सीट जाने की उम्मीद है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 52. 81 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं, इंडिया अलायंस को 27.23 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बीएसपी को 8.56 प्रतिशत, 1 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकता है. सर्वे के मुताबिक 10.4 फीसदी लोगों ने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी को वोट देंगे.
यूपी में सात चरण में होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश में इस बात 7 चरण में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए यहां 19 अप्रैल को चुनाव होगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज में 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा पांचवें चरण में यहां20 मई को मतदान होगा. छठे चरण के लिए 25 मई और सांतवें चरण के लिए 1जून को वोटिंग होगी.
2019 में क्या था परिणाम?
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने 80 से में 64 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने 10 और समाजवादी पार्टी 5 सीट जीतने में कामयाब रही थी, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर सिमट कर रह गई थी.
यह भी पढ़ें- तीसरी के बाद अब कांग्रेस चौथी लिस्ट के लिए तैयार, आज फाइनल करेगी नाम, मैदान में होंगे दिग्विजय सिंह?