Lok Sabha Election 2024: बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों की डील फाइनल हो गई है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी सबसे ज्यादा 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही आरजेडी ने कांग्रेस में शामिल होने वाले पप्पू यादव को को भी किनारे लगा दिया है.

  


40 लोकसभा सीट वाले बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग की डील कुछ इस तरह से हुई है कि उसमें पप्पू यादव फंस गए हैं. आरजेडी के खाते में जो 26 सीटें गई हैं उसमें पूर्णिया सीट भी है. पार्टी ने इस सीट से बीमा भारती को मैदान में उतारने का फैसला किया है. 


पूर्णिया सीट पर किसकी होगी जीत?
हाल ही में टीवी9 भारतवर्ष ने एक सर्वे किया था. इस सर्वे में एनडीए को कुल 38 मिलती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को बिहार में 17, जनता दल यूनाइटेड को 15, हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के पास 1 और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि 2 सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. वहीं, अगर बात करें पूर्णिया सीट की सर्वे के मुताबिक यह सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है. 


पप्पू यादव चाहते थे पूर्णिया से लड़ना
कांग्रेस में शामिल होने से पहले पप्पू यादव कहते आ रहे थे कि वह सिर्फ पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे वरना नहीं लड़ेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पप्पू यादव अब क्या करेंगे? सियासी गलियारे में चर्चा है कि पूर्णिया सीट पर फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकती है. हालांकि, अगर पप्पू यादव फ्रेंडली फाइट के लिए मैदान में उतरते हैं तो भी वोटों का कुछ न कुछ तो ध्रुवीकरण होगा जो शायद लालू यादव और तेजस्वी यादव कही नहीं चाहेंगे. 


पप्पू यादव ने तीन बार पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. इसके अलावा वह दो बार मधेपुरा सीट से भी सांसद निर्वाचित हुए. वहीं, सुपौल सीट से पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन सांसद रह चुकी हैं. हालांकि, वर्तमान में वह कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं.



यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: संपत्ति 1100 करोड़, वोट मिले सिर्फ 1500, जमानत भी नहीं बचा पाया सबसे अमीर उम्मीदवार