BR Ambedkar के पोते का बड़ा दावा, कहा- अब पीएम बन फिर नहीं लौटेंगे मोदी
Lok Sabha Poll 2024: वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं.
Lok Sabha Election 2024: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख और संविधान निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने बीते शुक्रवार (4 अगस्त) को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आगामी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के रूप में वापस नहीं लौटने वाले हैं.
प्रकाश अंबेडकर ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं. उनको लगता है कि ऐसा करके वो आगामी चुनाव जीत सकते हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर में एक संबोधन के दौरान अम्बेडकर ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का एक मात्र एजेंडा देश में दंगे भड़काना है.
डर वाले शासन से मिलेगा छुटकारा- प्रकाश
राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रह चुके प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वो ये नहीं जानते कि अगले साल चुनाव बाद कौन सरकार बनाएगा लेकिन 2024 में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. उनके मुताबिक, पीएम मोदी तो हरगिज तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, बीजेपी के 10 साल के डर वाली शासन के जाने से आखिरकार देश मे शांति होगा.
अंबेडकर ने यह भी दावा किया बीजेपी की तथाकथित लव-जिहाद देश भर में दंगे भड़का रही है और यहां तक कि वो गैर-धार्मिक शादी करने वाले परिवारों को भी तंग कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक की हार को पचा नहीं पा रही है. उनके पास ठोस मुद्दा नहीं है इसलिए, ऐसे संवेदनशील मुद्दों से भारत में दंगे भड़काने का काम करती है.
वीबीए एमवीए गठबंधन में शामिल नहीं है
वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के साथ गठबंधन में है. कांग्रेस से दूरी के चलते वो अभी तक महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में शामिल नहीं है. कहा जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वीबीए के असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करने से दलित और मुस्लिम वोट बंट गया था. जिससे कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी को नुकसान हुआ था इसलिए वो इन्हें गठबंधन का हिस्सा नहीं बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के इस सांसद के क्षेत्र की जनता नाराज, सर्वे के नतीजे 2024 में खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें