Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती मिशन 2024 को तेज धार देने में जुट गई हैं. वो एक-एक करके अपनी रणनीति के मुताबिक पत्ते खोल रही हैं. बीते रविवार (24 मार्च) को बीएसपी ने एक साथ 25 उम्मीदवार उतार दिए. पार्टी ने पहले 16 और फिर बाद में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. 


रविवार को जारी की गई लिस्ट में जिन 16 उम्मीवारों का नाम घोषित किए गए हैं, उनमें से 8 उम्मीदवार वेस्टर्न यूपी के हैं. इन 8 सीटों पर पहले और दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं, 9 उम्मीदवारों की लिस्ट में भी मायावती ने सियासी समीकरण का ख्याल रखा है. दूसरी लिस्ट के 9 उम्मीदवारों में से 4 SC कैटेगरी से, 2 ब्राह्मण और 3 OBC हैं.


इंडिया अलायंस को होगा नुकसान
माना जा रहा है कि मायावती ने जिस तरह से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, उससे इंडिया अलायंस को नुकसान होने की आशंका है. इसके साथ ही इससे बीएसपी सुप्रीमो ने यह भी संदेश दिया है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होंगी. मायावती ने जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत शामिल हैं. 


बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदावारों को दिया टिकट
सहारनपुर से कांग्रेस ने जहां इमरान मसूद को टिकट दिया है तो वहीं मायावती ने माजिद अली को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अमरोहा से दानिश अली को चुनावी मैदान में उतारा  है तो बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है.  इसके अलावा सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियार्रहमान बर्क को टिकट दिया है तो बीएसपी ने सौलत अली को मैदान में उतार दिया है.


मुस्लिम-दलित समीकरण
बीएसपी ने कैराना में मुस्लिम, दलित और सर्वण समीकरण साधा है. पार्टी ने यहां से सवर्ण प्रत्याशी उतारा है. कैराना में एक तिहाई मुस्लिम वोटर हैं.  वहीं, हिंदू वोटरों में सवर्ण, OBC दलितों बड़ी तादाद में हैं. इसी तरह मेरठ में दलित, मुस्लिम के अलावा सवर्ण भी ठीक तादात में हैं. इसलिए यहां से सवर्ण उम्मीदवार को टिकट दिया है.  



यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को BJP ने क्यों दिया टिकट? रामदास अठावले ने बताया? दिग्गजों के टिकट कटने पर भी बोले