Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सबसे दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पीलीभीत अनीस अहमद खान फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद अनीस ने न सिर्फ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशानाा साधा है बल्कि बीजेपी पर भी हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि वरुण गांधी बाहरी हैं और उन्होंने पीलीभीत का कोई विकास नहीं किया. अनीस ने कहा कि एक शख्स जो तीन बार विधायक रहा, तीन बार मंत्री रहा और लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, उसकी भाषा अच्छी होनी चाहिए और उसे राजनीति की बात करनी चाहिए.
'हिंदू-मुस्लिम की बात करती है बीजेपी'
अनीस ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि न आप बात बेरोजगारी की बात करते हैं और न महगांई की. आप सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. क्या इससे हमारे देश के हालात ठीक हो सकते हैं. आप 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर क्या संदेश देना चाहते हैं.
'महंगाई से परेशान है जनता'
बीएसपी उम्मीदवार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग दिल्ली से आकार यहां पर संसद बन रहे हैं. अगर उनका रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो उन्होंने पीलीभीत की जनता के लिए कुछ नहीं किया. आज लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं उनके बारे में कोई बोलने वाला नहीं है."
'जनता की कोई बात नहीं सुनता'
अनीस ने कहा कि जो लोग बाहर से आकर यहां चुनाव जीत जाते हैं, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं रहता. वह चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं. ऐसे में जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है और कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है.
मायावती का क्या है संदेश?
उन्होंने बताया कि मायावती का यह साफ संदेश है कि वह सभी समाज के लिए काम करना चाहती हैं. उन्होंने 2007 में सत्ता में आने के बाद भी 'सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय' की राजनीति की थी. आज पीलीभीत की जनता उसी को वोट करेगी जो यहां का निवासी है.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में DMK का बजेगा 'डंका', बीजेपी को मिलेंगी 3 सीट, कांग्रेस का क्या होगा हाल, सर्वे में साफ हुई तस्वीर