Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल बज गया है. सभी दल चुनाव प्रचार में लग गए हैं. पीएम मोदी ने भी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके चलते पीएम मोदी गुरुवार (4 अप्रैल) को बिहार के जमुई पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आए. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए दिवंगत नेता रामविलास पासवान को भी याद किया. प्रधानमंत्री ने मंच से जैसे ही उनका नाम लिया. मंच पर मौजूद चिराग पासवान के आंसू छलक आए.
पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को किया याद
पीएम मोदी रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा, "आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं."
मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. आज एनडीए को जो वोट देंगे वह रामविलास के संकल्पों को मजबूती देगा.
बिहार की 5 सीट पर लड़ रहे एलजेपी
बिहार में एनडीए के बीच हुए सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) 16 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, एलजेपी के खाते में 5 सीट गई हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1-1 सीट मिली है.
सीट शेयरिंग के तहत जमुई की लोकसभा सीट लोक जनशक्ति रामविलास के खाते में गई है. यहां से चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला ने ऐसा क्या कहा, भड़क गईं एक्ट्रेस, कहा- पीएम मोदी से सीखें सम्मान