Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार में आने वाले कुछ दिनों में बड़ा कैबिनेट फेरबदल किया जाना है. इस सबके बीच असम सरकार को लेकर भी ऐसी ही चर्चा हो रही है जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार (16 जुलाई) को असम में कैबिनेट फेरबदल की इन सभी अटकलों पर विराम लगाते इसे पूरी तरह खारिज कर दिया. सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले असम में कोई कैबिनेट विस्तार नहीं होगा. हालांकि उन्होंने चुनाव के बाद बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले होगा फेरबदल
असम के सीएम सरमा ने कहा, "लोकसभा चुनाव तक असम कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं होगा. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद और राज्य में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले निश्चित रूप से बड़े बदलाव होंगे." उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी की असम इकाई के नेतृत्व में भी किसी तरह के बदलाव की संभावना से इनकार किया है.
शर्मा ने कहा कि बीजेपी की असम इकाई के अध्यक्ष अपनी सामान्य अवधि पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, अध्यक्ष पद के लिए बीच में कोई बदलाव नहीं होता है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट राज्यों में बाढ़ की परिस्थिति पर कहा कि इस विषय पर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है.
केजरीवाल के आमंत्रण का इंतजार
हिमंता बिस्व सरमा ने शाह के साथ अपनी मुलाकात पर कहा कि गृह मंत्री को राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अपनाए गए उपायों के बारे में जानकारी दी. सीएम ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को असम के लिए राज्य आपदा कोष के केंद्रीय हिस्से के रूप में 340 करोड़ रुपये जारी करने के लिए धन्यवाद दिया.
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि शहरी बाढ़ महानगरीय शहरों में एक घटना है और असम की राजधानी गुवाहाटी कोई अपवाद नहीं है. उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने कहा कि वह मुझे दिल्ली दौरे के लिए आमंत्रित करेंगे. मैं छह महीने से उनके निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं ताकि देख सकूं कि उन्होंने राजधानी में किस तरह का विकास किया है."