Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार (27 जुलाई) को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी बीजेपी अगले साल की लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की छवि को खराब दिखाने के लिए लोगों के बीच विभाजन पैदा करके गड़बड़ी पैदा करने की योजना बना रही है.


पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक चर्चा के दौरान ममता ने दावा किया कि उन्हें जानकारी है कि बीजेपी की यह योजना हाल ही में उसकी प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ नयी दिल्ली में हुई बैठक के दौरान तैयार की गई थी.


बीजेपी पर ममता बनर्जी का दावा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने ऐसी किसी भी पार्टी को कोष देने की योजना बनाई है जो तृणमूल कांग्रेस के मतों को विभाजित कर सके. ममता ने कहा, 'मुझे राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की बैठक के बारे में जानकारी है. मैं उस बैठक में मौजूद लोगों का नाम नहीं लूंगी. वे समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की योजना बना रहे हैं.'


ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वे महिलाओं, दलित, आदिवासी और राजबंगशी सहित कमजोर वर्गों के खिलाफ कथित अपराधों को उजागर करने की योजना बना रहे हैं ताकि राज्य की खराब छवि पेश कर सकें.'


'इंडिया का मणिपुर दौरा करना अच्छा कदम होगा'
विधानसभा में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हुई हिंसा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी बीजेपी की ओर से लाए गए एक प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने यह प्रस्ताव रखा और अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इसकी अनुमति दी.


विधानसभा में मणिपुर की यात्रा को ममता बनर्जी ने कहा, 'इंडिया का एक दल मणिपुर का दौरा करने जा रहा है. यह अच्छा कदम होगा. उसे जाने दीजिए और खुद ही स्थिति देखने दीजिए, वहां लोगों से बातचीत करने दीजिए और उनका पक्ष सुनने दीजिए. ममता बनर्जी ने कहा, मैंने केंद्र को पत्र लिखकर मुझे वहां जाने देने की अनुमति मांगी थी लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गयी.'


ये भी पढ़ें- Election Survey: तो क्या इस बार कांग्रेस बना पाएगी लोकसभा चुनाव के बाद सरकार, सर्वे में कितनी सीटें मिल रही? देख लीजिए