Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलट से वोटों का कलेक्शन शुरू हो गया है. तमिलनाडु के इरोड संसदीय क्षेत्र से गुरुवार (4 अप्रैल) को  3,001 रजिस्टर वोटरों से पोस्टल बैलट कलेक्ट किए गए. पोस्टल बैलट से 6 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे. पोस्ट बैलट से 85 साल से अधिक आयु और दिव्यांग वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.


चुनाव आयोग के मुताबिक 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, विकलांग व्यक्ति और कोविड ​​-19 संक्रमित या कोरोना के लक्ष्ण वाले वोटर्स संबंधित मतदान केंद्र अधिकारियों को फॉर्म 12 डी जमा करने के बाद पोस्टल बैलट से वोट डाल सकते हैं.


बैलेट पेपर से वोटिंग
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं के घरों का दौरा करना और डाक मतपत्र जारी करना शुरू कर दिया है. मतदाता के वोट डालने के बाद वोट को पोस्टल बैलट बॉक्स में डाल दिया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है.






6 अप्रैल तक पैलट पेपर से होगी वोटिंग
आधिकारियों ने बताया कि वे शुक्रवार और शनिवार को भी डाक मतपत्र एकत्र करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पहली यात्रा के दौरान वोटर्स किसी कारण वोट नहीं डाल पाएं तो टीम 8 अप्रैल को फिर से क्षेत्र का दौरा करेगी.


अधिकारियों ने बताया कि  कुमारपालयम के 508 मतदाता, इरोड (पूर्व) के 228, इरोड (पश्चिम) के 532, मोदक्कुरिची के 810, धारापुरम के 608 और कांगयम के 315 वोटर्स ने बैलट पेपर से वोट डालने की इच्छा व्यक्त की है. 


तमिलनाडु में कब होगी वोटिंग?
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इनमें तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुवण्णामलै, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची और सलेम शामिल हैं.


इसके अलावा नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलाड़तुर, नागापट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थैनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुथुकुडीस, तेन्काशी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सीटों पर भी वोटिंग होगी.


यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला ने ऐसा क्या कहा, भड़क गईं एक्ट्रेस, कहा- पीएम मोदी से सीखें सम्मान