Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार (12 मार्च 2024) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. दूसरी लिस्ट में उत्तर प्रदेश से किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. अमेठी और रायबरेली को लेकर भी कोई घोषणा हुई है.
ऐसे में यह सस्पेंस अभी भी बना हुआ कि क्या प्रियंका गांधी और राहुल गांधी यूपी में चुनाव लड़ेंगे. इस बीच यूपी कांग्रेस के नेताओं ने भी एक प्रस्ताव पासकर राहुल गांधी से अमेठी और प्रियंका गांधी से रायबरेली से चुनाव लड़ने की अपील की है. इसके बावजूद पार्टी आलाकमान दोनों सीट को लेकर फैसला नहीं कर पाया है.
प्रियंका गांधी को लेकर सस्पेंस
इससे पहले माना जा रहा था कि अमेठी और राय बरेली से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी राय बरेली से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं. वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बी बरेली नहीं पहुंची थी. हालांकि, उस समय कहा गया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं, इसलिए वह यात्रा में शामिल नहीं सकीं. कहा यह भी जा रहा है कि हो सकता है कि प्रियंका चुनाव ही न लड़ें.
रायबरेली पर बीजेपी की नजर
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी की कोर सीट भी रायबरेली में एक्टिव नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ 2019 के चुनाव में अमेठी में कांग्रेस का किला ढहा चुकी बीजेपी की नजर इस बार रायबरेली पर है. ऐसे में बीजेपी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. रायबरेली की सियासत में रसूख रखने वाले दिग्गज नेता दिनेश सिंह, अखिलेश सिंह और मनोज पांडे भी बीजेपी के साथ खड़े हैं, जिससे कांग्रेस की राह और मुश्किल हो सकती है.
अमेठी से लड़ेंगे राहुल गांधी?
वहीं, राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ना अभी तक तय नहीं माना जा रहा. इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ रायबरेली से भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें- C Voter Survey: इस राज्य की सारी सीटें होंगी कांग्रेस प्लस के नाम! वोट शेयर बीजेपी से पांच गुना, नया सर्वे दे रहा शॉक