Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-AAP में दिल्ली से पंजाब तक रार, फिर कैसे बनेगी I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के दो दल कांग्रेस और AAP के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. पहले दिल्ली की सीटों पर सुर बदले और अब पंजाब में भी गठबंधन को लेकर दोनों में बहस छिड़ गई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. सबसे बड़े चुनावी संग्राम में कुछ ही महीने बचे हैं. बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ताहीन करने के लिए बनी विपक्ष की इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं. हालिया मुंबई बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई और इसे जल्द सुलझाने की बात कही गई लेकिन फिलहाल इंडिया गठबंधन के दो साथी AAP और कांग्रेस में इसके लेकर रार जारी है. दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली और पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर बयानबाजी और तकरार साफ तौर पर देखी जा सकती है.
कांग्रेस-AAP में दिल्ली से पंजाब तक रार
पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार (5 सितंबर) को चंडीगढ़ में बैठक कर राज्य में सत्तारूढ़ दल के साथ किसी भी तरह के समझौते का कड़ा विरोध किया. पार्टी नेताओं का मानना था कि आप के साथ सीट साझा करना राज्य में कांग्रेस के हितों के लिए हानिकारक होगा. इसके बाद AAP नेता और पंजाब के पर्यटन मंत्री गगन मान ने 6 सितंबर को कहा कि हम एक ईमानदार पार्टी हैं. कांग्रेस के साथ किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है.
इससे पहले, दिल्ली के लोकसभा सीटों को लेकर भी कांग्रेस-AAP आमने सामने आ गई थी. जब कांग्रेस नेता अलका लांबा की ओर से एक बयान दिया गया कि शीर्ष नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही गई. जिसके तुरंत बाद AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने यहां तक कह दिया कि यदि कांग्रेस ने पहले ही हमारे साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला कर लिया है, तो इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है. हालांकि, 31 अगस्त और 1 सितंबर के बैठक में AAP ने हिस्सा लिया था.
पंजाब में AAP और कांग्रेस के सुर अलग-अलग
पंजाब की सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस के बीच राज्य स्तर पर किसी भी गठबंधन को दोनों तरफ के नेताओं ने समय-समय पर खारिज किया. पंजाब के मंत्री गगन मान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की तानाशाही सरकार को हटाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक मंच पर आना और गठबंधन करना सही है लेकिन लेकिन पंजाब में राजनीतिक स्थिति अलग है. उन्होंने कहा, लोगों ने हमें 92 सीटों (राज्य विधानसभा की 117 में से) के साथ मजबूत जनादेश दिया था और उन्हें सीएम मान की शैली पसंद है. पंजाब के मंत्री ने कहा कि हम सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आप और कांग्रेस का राज्य में कोई गठबंधन नहीं होगा.
वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से जब एक संवाददाता ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य के कार्यकर्ता आलाकमान के अनुसार पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने राज्य की सभी 13 सीटों के लिए तैयारी करने के लिए कहा है. कांग्रेस-AAP के बीच इन दोनों राज्यों में लोकसभा सीटों को लेकर तकरार है, अब ऐसे में I.N.D.I.A गठबंधन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है ये आने वाले समय में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: पार्किंग, गेट्स, कॉरिडोर- सब कुछ स्पेशल... दिल्ली एयरपोर्ट पर जी20 नेताओं के लिए किए गए ये खास इंतजाम