Lok Sabha Opinion Poll 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान है. इस मुकाबले के लिए दोनों गठबंधन अपनी-अपनी रणनीति बनाने में अभी से लग गई है. विपक्षी गठबंधन में दो और पार्टी के शामिल होने से ये 28 पार्टियों वाली अलायंस बन चुकी है. वहीं अब देखना ये होगा कि 2024 चुनाव में किसका पलड़ा कितना भारी रहने वाला है? हालांकि, आम चुनाव से पहले सीटों को लेकर कई सर्वे भी हुए हैं, जिसमें अलग-अलग आंकड़े सामने आए है. इन्हीं में से तीन सर्वे के जरीए जानें पोल ऑफ पोल्स के क्या हैं आकलन?


बता दें कि ये तीनों सर्वे विपक्ष की इंडिया गठबंधन बनने के बाद किया गया है. इसमें एनडीए और इंडिया अलायंस को 2024 में होने वाली संभावित लोकसभा चुनाव में मिलने वाली सीटों को लेकर अनुमान जताया गया है. वहीं इसमें से दो सर्वे में एनडीए और इंडिया गठबंधन को मिलने वाले वोट शेयर में सिर्फ दो फीसदी का ही अंतर देखने को मिला है जबकि, सीटों के लिहाज से दोनों अलायंस में काफी ज्यादा फासला है. पिछले महीने जारी किए गए इंडिया टुडे सर्वे की बात करें तो इसमें इंडिया गठबंधन को कांग्रेस की यूपीए अलायंस के 2019 चुनाव के मुकाबले दोगुनी सीटों का फायदा होने का अनुमान है. इसी सर्वे में एनडीए को 50 सीटों का नुकसान होता दिखाया गया है. जानें तीनों सर्वे में किसको कितनी सीटें?


विपक्ष की इंडिया गठबंधन बनने के बाद हुए सर्वे में किसको कितनी सीटों का अनुमान?
आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती है? इसपर इंडिया टुडे के सर्वे में मिलें लोगों की राय के मुताबिक, एनडीए को 306 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 193 सीटें और अन्य को पार्टियों को 44 सीटों पर जीत मिलने की बात सामने आई. वहीं इस सर्वे में बीजेपी को  287 सीटें, कांग्रेस को 74 सीटें और बाकि पार्टियों को कुल 182 सीटें मिलने का अनुमान है. 


सर्वे में मिलें वोट शेयर को देखें तो, इसमें एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच केवल दो फीसदी का अंतर है. सर्वे में एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर, इंडिया गठबंधन को 41 फीसदी और अन्य को  16 फीसदी का वोट शेयर मिलते दिखाया गया है. 


दूसरा सर्वे, इंडिया टीवी का है, इसके आंकड़े जुलाई के अंत में जारी हुए थे. सर्वे के नतीजों को देखें तो इसमें भी एनडीए ही बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में एनडीए को 318 सीटें, विपक्ष की गठबंधन को 175 सीटें और अन्य सभी दलों को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. 


जबकि, तीसरा सर्वे 15 जून से 12 अगस्त के बीच टाइम्स नाउ की ओर से किया गया है. इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को 296 से 326 सीटें और इंडिया गठबंधन को 160 से 190 सीटें मिला है. सर्वे में एनडीए को 42.60 फीसदा वोट शेयर और इंडिया गठबंधन को 40.20 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान निकला है. 


पोल ऑफ पोल्स का क्या है आकलन?
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, इंडिया गठबंधन बनने के बाद के इन तीनों सर्वे में इंडिया की सीटों में इजाफा होता दिख रहा है. हालांकि, इन सर्वे में बहुमत और सरकार बनाने के मामले में एनडीए इंडिया गठबंधन से काफी आगे निकलती दिख रही है. वहीं, तीन में से दो सर्वे के नतीजे की मानें तो दोनों गठबंधन में केवल दो फीसदी का ही वोट प्रतिशत में अंतर दिख रहा है, 


बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 37.36 फीसदी और कांग्रेस को 19.49 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं.उस चुनाव में एनडीए 353 सीटें और यूपीए  91 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं इन सर्वे के मुताबिक,  एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में 38 सीटों से लेकर 56 सीटों का नुकसान होने का अनुमान सामने आया है. जबकि, कांग्रेस की यूपी अलायंस की जगह इंडिया गठबंधन में जाने से 70 से 100 सीटों का फायदा होता दिख रही है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता का बयान, कहा- चुनाव के समय कई लोग दल बदल करते हैं...