Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार (9 अप्रैल) को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. वह जब शहडोल से उमरिया जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें कुछ आदिवासी महिलाएं महुआ बीनते दिखाई दीं. इसके बाद राहुल गांधी ने अपना काफिला रोका और खुद भी महुआ बीनने लगे. इस दौरान राहुल ने कुछ महुए बीने और चखकर भी देखा. इसके बाद उन्होंने कहा- नॉट बैड.


राहुल गांधी ने इस दौरान महिलाओं से बातचीत की और पूछा कि वे एक दिन में कितना महुआ बीन लेती हैं? इस पर वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि वे तीन बजे रात से महुआ बीनने की तैयारी करती हैं, तब जाकर एक-दो टोकरी भरकर महुआ बीन पाते हैं. इसके बाद घर में खाने का समय हो जाता है.


राहुल ने पूछा कि आपको इसके लिए कितना पैसा मिल जाता है तो एक अन्य महिला ने बताया कि वे बाजार में कई दुकाने पर महुआ बेच देती हैं, लेकिन व्यापारी उन्हें अपने-अपने हिसाब से रेट देते हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्हें दो सौ से तीन सौ रूपये मिल जाते हैं.


उड़ान नहीं भर सका राहुल गांधी का विमान
महिलाओं के साथ चर्चा करने के बाद राहुल गांधी यहां से उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और फिर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी के चौपर में फ्यूल कम होने के कारण उड़ान नहीं भर सका था. इसके चलते उन्हें शहर के होटल में रात गुजारनी पड़ी थी. 


ढाबे पर खाया खाना
राहुल गांधी देरशाम खाने के लिए शहडोल से उमरिया मार्ग पर स्थित मदारी ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने दाल-चावल के साथ ही आलू, गोभी, मटर की सब्जी  का लुत्फ उठाया. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार, कुणाल चौधरी और निज सचिव ने भी भोजन किया.


राहुल गांधी को देखने उमड़ी भीड़
इस बीच जब देरशाम राहुल गांधी की शहडोल में अचानक रूकने की खबर लोगों तक पहुंची तो उनकी एक झलक पाने के लिए होटल के आसपास भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कांग्रेस नेता को देखने के लिए बड़ी तादाद में छोटे बच्चे, बालिकाएं होटल के सामने खड़े रहे. 


यह भी पढ़ें- Odisha Elections 2024: सीएम के दांव से चित्त हुए दिग्गज, बेटों को नहीं दे पा रहे जीत का आशीर्वाद, जानें पूरी कहानी