Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने पंजाब की 8 और हिमाचल प्रदेश की 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की सीट बदल दी है. वह फिलहाल लुधियाना से सांसद हैं, लेकिन इस बार वह चंडीगढ़ से टिकट लड़ सकते हैं.
कांग्रेस सीईसी की बैठक में हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. मंडी सीट से कंगना रणौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस उम्मीदवार होंगे. शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया गया है.
पंजाब में 3 सांसदों को टिकट
पंजाब में कांग्रेस के तीन सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है. इसमें मनीष तिवारी भी शामिल हैं, जिनकी सीट बदली गई है. चंडीगड़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार बदले हैं. यहां आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. राज्य में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है. कांग्रेस ने अमृतसर से गुरजीत औजला को टिकट दिया है.
2019 में कांग्रेस ने जीती थी 8 सीटें
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं, 2019 में कांग्रेस ने यहां सबसे ज्यादा 8 सीटें जीती थीं. भारतीय जनता पार्टी के खाते में 2 और अकाली दल के खाते में भी 2 सीटें गई थीं. आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी. हालांकि, इसके बाद विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर बहुमत मिला और अब राज्य के समीकरण बदल चुके हैं. किसान आंदोलन का असर भी पंजाब में दिखना तय है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: चिदंबरम को 'I.N.D.I.A.' गुट से आस, यूपी-बिहार में कांग्रेस की जीत पर कही ये बात