Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने अबकी बार एनडीए 400 पार नारा लगाना शुरू कर दिया था. BJP अपने दम पर 370 जीतने का दावा भी कर रही है. हालांकि चुनाव में एनडीए को 400 सीट मिलना आसान काम नहीं है. वहीं किसी सर्वे में अभी तक एनडीए ने 400 सीटों का आंकड़ा पार नहीं किया है. 


अब तक सामने आएओपिनियन पोल का अनुमान है कि बीजेपी चुनाव में आसानी से जीत तो सकती है, लेकिन NDA का 400 सीटें हासिल करना मुश्किल है. वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी को इस बार महज 180 सीटें मिल रही हैं और वह चुनाव हार रही है.


सबसे पहले राहुल गांधी ने 180 सीट का नंबर दिया था और कहा कि मैच फिक्सिंग करके भी बीजेपी को 180 से ज्यादा सीटें नहीं मिल रही हैं. हालांकि, राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि वह यह दावा किस आधार पर कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के दावे के बाद अब पार्टी के अन्य नेता भी इसी नारे को बुलंद कर रहे हैं.


कांग्रेस ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राहुल गांधी क्यों बीजेपी के 180 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं और यह आंकड़ा उनके पास कहां से आया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने RSS के किसी सर्वे को आधार बनाकर यह दावा किया है. हालांकि उन्होंने उस पोस्ट में सर्व को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और न ही सर्वे की विश्वसनीयता को लेकर ही कोई दावा किया था.






आरएसएस नहीं करता सर्वे
हालांकि आरएसएस ने अब तक इस तरह के किसी सर्वे की जानकारी नहीं दी है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि आरएसएस ने जो सर्वे किया है, उसमें बीजेपी 180 पर अटकी हुई है, इतना ही नहीं पार्टी का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा और उसकी सीटें कम होने की संभावना है. 


योगेंद्र यादव ने भी पोस्ट किया था सर्वे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भी हाल ही में बीजेपी-RSS के सर्वे का एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि, इस तथाकथित सर्वे में भी बीजेपी के 214 सीटें जीतने का दावा किया गया था न कि 180 सीट का. इस सर्वे में  गुजरात, एमपी, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ही ऐसे राज्य थे, जहां बीजेपी को डबल डिजिट में सीटें मिलती दिखाई दे रही थीं.


यह भी पढ़ें- 'रायबरेली में प्रियंका गांधी को हरा देंगी अपर्णा यादव', खुद कर दिया बड़ा दावा, इंटरव्यू में सुन लीजिए क्या-क्या बोल गईं