Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कंगना ने पिछले दिनों कहा था कि वह बीफ खाती हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा ने उसी कंगना रानौत को टिकट दिया है, जिन्होंने एक्स पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है.
भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने वडेट्टीवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की गंदी संस्कृति को दर्शाता है. वह मुद्दों पर हमसे नहीं लड़ सकती. यह पार्टी की पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं भाजपा नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया और पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना रनौत को लेकर की गई पोस्ट और सांसद रणदीप सुरजेवाला की ओर से हेमा मालिनी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की ओर इशारा किया.
कांग्रेस को 4 जून को मिलेगा जवाब
शाइना एनसी ने कहा, "अगर कांग्रेस पार्टी किसी भी विचार प्रक्रिया में इतनी कमजोर है तो मुझे लगता है कि इसका करारा जवाब 4 जून को मिलेगा जब भारत की महिलाएं कांग्रेस नामक इस महिला विरोधी पार्टी के खिलाफ बोलेंगी और वोट करेंगी."
सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर की थी टिप्पणी
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. भाजपा की ओर से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के एक दिन बाद किए गए इस पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर दिखाई गई थी.
रणदीप सुरजेवाला भी आए थे चर्चा में
दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला भी कुछ दिन पहले तब विवाद में आ गए जब बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरजेवाला हेमा मालिनी के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें