Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ अपनी चुनावी रणनीति बनने में जुटी है. साथ ही कांग्रेस एक खास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में दलित वोटरों को अपनी ओर करने में लगी है. यही वजह है कि पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यूपी से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारी में लगी है. कहा जा रहा है कि इससे न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि इंडिया गठबंधन को भी फायदा मिलेगा क्योंकि राज्य में मायावती की पार्टी बीएसपी की पकड़ पिछले कई सालों से फीकी पड़ी हुई है.
बता दें कि अभी तक बीएसपी उत्तर प्रदेश की ऐसी पार्टी है जो किसी भी गठबंधन की में शामिल नहीं हुई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव में उतरेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उत्तर प्रदेश की किसी आरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है, इससे दलित वोटों पर पकड़ बनाने में पार्टी को मदद मिल सकेगी.
खरगे इटावा या बाराबंकी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
टीओआई के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उत्तर प्रदेश की इटावा और बाराबंकी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जो कि राज्य की आरक्षित सीटों में से है. इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ मानी जाती है पार्टी को 1999, 2004 और 2009 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि पिछले दो आम सभा चुनाव में बीजेपी को यहां से जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी बार 1984 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
बाराबंकी से लोकसभा सीट से कांग्रेस को 1984 के बाद 2009 के चुनाव में जीत मिली थी. वहीं, इस सीट पर भी पिछले दो चुनाव में बीजेपी ही जीत कर उभरी थी जबकि बीएसपी के उम्मीदवार को पिछले चुनाव में करीब 16 फीसदी वोट शेयर मिला था. ऐसे में इन दोनो सीट से मल्लिकार्जुन खरगे को उतारना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है अगर सपा इसपर अपनी रजामंदी देती है तो. कहा जा रहा है कि खरगे अपनी परंपरागत सीट समेत इन दो सीटों में से किसी एक पर चुनाव लड़ सकते हैं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लड़ सकते हैं यूपी से चुनाव
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट के अलावा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. हाल में प्रियंका गांधी को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी कि इस बार वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी प्रियंका गांधी को यूपी की प्रयागराज, फूलपुर या वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के घर देर रात तक चली बीजेपी नेताओं की बैठक, छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर B कैटेगरी की सीटों पर हुई चर्चा